IIT baba at Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के शुरूआत के साथ ही IITian बाबा की काफी चर्चा है। IITian बाबा अभय सिंह का CNN न्यूज 18 के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा थी। IITian बाबा अभय सिंह , हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT मुंबई से की है।वहीं अब महाकुंभ से IITian बाबा अभय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह महाकुंभ से चले गए हैं।
कुंभ छोड़ कर चले गए IITian बाबा
बता दें कि IITian बाबा अभय सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज में उनके मां और पिता उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन माता-पिता से मिलने के पहले ही वह आश्रम छोड़कर जा चुके थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जूना आखाड़े के आश्रम में मौजूद साधुओं ने बताया कि लगातार इंटरव्यू देते-देते अभय के दिमाग पर असर पड़ गया था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो नहीं कहनी चाहिए थी। उनकी मानसिक स्तिथि बिगड़ने के बाद उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी ले जाया गया था। आचार्य ने उन्हें आश्राम छोड़ने की सलाह दी थी। अभ सिंह की मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला लिया कि उन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और इसी के बाद देर रात को अभय आश्रम से चले गए।
प्रयागराज कुंभ में आए एक आईआईटियन बाबा की कहानी काफी वायरल हो रही है। पिछले दिनों CNN न्यूज 18 को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। कैमरे के सामने उन्होंने बताया था कि वो एक IITian हैं और IIT मुंबई से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। बता दें कि वायरल हो रहे इन बाबा का नाम अभय सिंह है और ये हरियाणा के रहने वाले हैं। 3 इडियट्स फिल्म की तरह उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद फोटोग्राफी में करियर बनाना चाहा। आर्ट्स में मास्टर्स करने के बाद फोटोग्राफी शुरू की। जब उसमें भी मन नहीं लगा तो सब छोड़कर संन्यास ले लिया।