दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से जाना जाता है। राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि वे कभी भी सेवा नहीं करन चाहते थे। बल्कि उनकी मंशा थी कि कम से कम 30 चार्टड अकाउंटेंट उनके लिए काम करें। साल 2010 में उन्होंने CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं सेवा नहीं करना चाहता, मैं चाहता हूं कि 30 चार्टर्ड अकाउंटेंट मेरे लिए काम करें। दिग्गज शेयर मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन साल 2022 में 14 अगस्त को हुआ था।
झुनझुनवाला के भाई ने बताई ये बातें
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का दृढ़ संकल्प हमेशा उनके काम में झलकता था। इंटरव्यू के दैराव उनके भाई राजू झुनझुनवाला, जो एक प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे उन्होंने अपने भाई राकेस के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि जब मैनें राकेश को अपने साथ जुड़ने के लिए कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि राजू, आप एक प्रैक्टिसिंग सीए हैं, इसलिए आप दूसरों की सेवा करने के आदी हैं। हमारे पिताजी आयकर विभाग में हैं इसलिए उन्हें सेवा करवाने की आदत है। मैं यह करना नहीं चाहता।
राकेश हमेशा से बनना चाहते थे बिजनसमैन
राजू झुनझुनवाला ने आगे बताया कि राकेश हमेशा से ही एक बिजनसमैन बनना चाहते थे। राकेश ने कहा कि मैं बिजनसमैन बनना चाहता हूं। जुनून से भरे राकेश चाहते थे कि उनके लिए 30 सीए काम करें। राजू ने आगे कहा कि जब आप अपने मुकाम को लेकर आगे देखना शुरू करते हैं उस वक्त लगता है कि यह कितना कठिन होगा। लेकिन जब आप वहां पर पहुंचने लगते हैं तो लगता है कि अभी और भी बहुत कुछ करना है। झुनझुनवाला ने बताया कि कैसे कदम दर कदम जीवन का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने हमेशा एक ही दृष्टिकोण अपनाया है, लेकिन कम जोखिम के साथ।