Ramoji Rao Death: मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और रामोजी समूह के चेयरमैन रामोजी राव का 8 जून को सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। रामोजी राव, रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर भी थे। रामोजी समूह के चैनल्स (ETV Network) में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 8 जून को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से मीडिया और मनोरंजन जगत में इनोवेशन और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, ‘रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
रामोजी राव का इलाज स्टार हॉस्पिटल में चल रहा था। राव के नाम कई उपलब्धियां हैं। साहित्य, पत्रकारिता और मीडिया में योगदान के लिए साल 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Eenadu का भी मालिक है रामोजी ग्रुप
रामोजी ग्रुप, सबसे ज्यादा सर्कुलेशन वाले तेलुगु न्यूजपेपर Eenadu का भी मालिक है। ग्रुप की अन्य कंपनियों में मार्गदर्शी चिट फंड, रमादेवी पब्लिक स्कूल, प्रिया फूड्स, कलांजलि, उषाकिरण मूवीज शामिल हैं। रामोजी राव आंध्र प्रदेश में डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन भी थे।