कौन हैं महिला अफसर पूनम गुप्ता जिनकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी, पति भी हैं असिस्टेंट कमांडेंट

महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रणव मुखर्जी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कई शदियों में शामिल हुए थे

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं

भारत के सबसे खूबसूरत इमारतों में राष्ट्रपति भवन का नाम आता है। 300 से ज्यादा कमरों वाले इस भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहती हैं। राष्ट्रपति भवन, भारत के दौरे पर आने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करता है। बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन एक शादी की वजह से भी चर्चा में रहा। राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को पूनम गुप्ता की शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार से हुई।

बता दें कि पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। पूनम सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं।

करीबी लोग ही हुए थे शामिल 


बता दें कि महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रणव मुखर्जी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कई शदियों में शामिल हुए थे। राष्ट्रपति भवन की फोटो गैलरी में उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं। भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, राष्ट्रपति भवन अपनी स्थापना के बाद से कई शादियों का आयोजन कर चुका है।

 

बता दें कि अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और इस समय जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं। राष्ट्रपति भवन में उनकी शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ उनके करीबी परिवार के लोग ही शामिल हुए।

कौन हैं पूनम गुप्ता

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तब मिली जब उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस परेड में महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। राष्ट्रपति भवन में अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले उन्होंने बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में भी सेवा दी थी। पूनम गुप्ता ने मैथ्स में ग्रेजुएट है और उनके पास अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री और ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. की डिग्री है। 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल करने के बाद वह सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में शामिल हुईं।

राष्ट्रपति भवन के बारे में

राष्ट्रपति भवन देश के सबसे महत्वपूर्ण और सुंदर इमारतों में से एक है, यह भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। इस भवन को सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था। राष्ट्रपति भवन 300 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य भवन 200,000 वर्ग फीट से अधिक का है और इसमें चार मंजिलों पर 340 कमरे हैं। यह इटली के क्विरिनल पैलेस के बाद दुनिया में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का दूसरा सबसे बड़ा निवास है। यहां पिछले कई सालों में कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की जा चुकी है।

Tirupati Laddu Row: ट्रांसफर लें या वालेंट्री रिटायरमेंट': तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ शुरू की अनुशासनात्मक कार्रवाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 06, 2025 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।