Republic Day 2022: देश भर में आज गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली राजपथ पर परेड में सेना ने अपने करतब दिखाए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी। हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी की वेशभूषा और उनका पहनावा कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहा है।