Rose day: गर्लफ्रेंड की तारीफ करना चाहते हैं तो कौन सा गुलाब दें! जानिए हर रंग की अहमियत

आप वैलेंटाइन डे मनाएं या नहीं मनाएं लेकिन ये जान लीजिए कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत Rose Day से क्यों होती है। आखिर Rose देने की परंपरा कब और कहां से शुरू हुई। साथ ही ये भी जानिए कि अलग-अलग रंग के गुलाब देने के क्या मायने होते हैं

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Rose Day 2025: जानें किस रंग के फूल का क्या मतलब है।

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। अपने इमोशन को दिखाने के लिए इस दिन एक दूसरे को Rose देने का रिवाज है। वैसे तो Rose Day का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है। फिर भी Rose Day मनाने के पीछे कई दिलचस्प वजहे हैं। Rose Day पर गुलाब देने के ट्रेंड को देखें तो इसका एक कनेक्शन ग्रीक माइथोलॉजी के साथ भी देख सकते हैं। रोमन और ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब को Aphrodite यानि वीनस से जोड़कर देखा जाता है और वीनस को प्यार की देवी माना जाता है। गुलाब को प्यार, पैशन, फ्रेंडशिप और एडमिरेशन का सिंबल माना जाता है। फरवरी का महीना गुलाब का सीजन भी है। मार्केटिंग और ट्रेंड ने मिलकर Rose Day को इमोशन शेयर करने का दिन बना दिया है।

अगर आप भी इस दिन को इमोशन से जोड़कर देखते हैं और किसी को गुलाब देना चाहते हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि हर बार लाल गुलाब से ही बात नहीं बनती। कई बार सफेद, पीले या गुलाबी Rose देना सही है। इसलिए आप जान लीजिए कि कब किस रंग का गुलाब दें।

Delhi election (4)


लाल गुलाब: सबसे पहले सबसे कॉमन रंग की बात कर लेते हैं। लाल रंग का गुलाब आप तभी दें जब आप प्यार का इजहार कर चुके हों और रिश्ते में दोनों तरफ से सहमती हो। क्योंकि ये Love और रोमांस का कलर है। शुरुआती दोस्ती में ही अगर आप लाल गुलाब दे देते हैं तो बात बनने के बजाय बिगड़ सकती है।

Delhi election (8)

पीला गुलाब: अगर आप किसी के साथ प्यार में हैं लेकिन अभी तक सामने वाले का जवाब नहीं मिल पाया है तो लाल गुलाब की जगह पीला गुलाब दें क्योंकि यह फ्रेंडशिप और खुशी का रंग है।

WhatsApp Image 2025-02-04 at 8.35.49 PM

पिंक गुलाब: अगर आप किसी को सम्मान के साथ Rose Day पर गुलाब देना चाहते हैं तो पिंक गुलाब दें। ये रंग ग्रैटिट्यूट और एप्रिसिएशन का है। इस रंग का मतलब है कि आप Thank You कहना चाहते हैं या फिर एप्रिसिएट कर  रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-02-04 at 8.40.34 PM

सफेद गुलाब: जैसा कि रंग से ही जाहिर है सफेद गुलाब से शांति और नई शुरुआत का रंग है। अगर आप किसी के साथ मतभेद खत्म करके नई शुरुआत करना चाहते हैं या शांति के साथ रिश्ते की नई शुरुआत करना चाहते हैं तो सफेद रंग के गुलाब दें।

ऑरेंज गुलाब: ये रंग पैशन और जोश का है। अगर आप किसी रिश्ते में ये दोनों चीजें भरना चाहते हैं तो इस बार 7 फरवरी को आप ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।

ऑरेंज गुलाब: ये रंग पैशन और जोश का है। अगर आप किसी रिश्ते में ये दोनों चीजें भरना चाहते हैं तो इस बार 7 फरवरी को आप ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 1:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।