Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (16 फरवरी) 21वां दिन है। रूसी सेना की तरफ से लगातार यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी की जा रही है। रूस एक के बाद एक यूक्रेन के कई हिस्सों को अपने कब्जे में ले चुका है। रूस अब यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर भी बमबारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस बीच, अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने एकमत से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी (war criminal) ठहराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सीनेट के भीतर सभा पार्टियों के सदस्यों ने प्रस्ताव को पास कर हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) से यूक्रेन पर हमला करने के पुतिन के फैसले की जांच की मांग की।
डेमोक्रेटिक सीनेटर चक शूमर ने मंगलवार को मतदान से पहले एक भाषण में कहा कि पुतिन को यूक्रेन में किए गए अत्याचार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। बिल पेश करने वाले एक रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारा अगला कदम अपने ब्रितानी और अन्य सहयोगियों के साथ काम करना होगा ताकि एक सूचना सेल बनाया जाए जो युद्ध अपराधों में लिप्त रूसी सैन्य इकाइयों और कमांडरों की सार्वजनिक जानकारी देगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदा महसूस कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अमेरिकी संसद में अक्सर विभिन्न मत देखने और सुनने को मिलते हैं, लेकिन यह अपने आप में एक अनोखा मामला है, जिसमें पूरी सीनेट ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
जेलेंस्की बोले- रूस के साथ बातचीत अब 'ज्यादा असल' लग रही है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शांतिवार्ता को लेकर कहा कि अब लग रहा है कि रूस के साथ 'असल बातचीत' हो रही है। बीबीसी के मुताबिक, जेलेंस्की ने फेसबुक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रूस पर जीत के लिए यूक्रेन के सभी नागरिकों का समर्थन जरूरी है।
बता दें कि रूस का यूक्रेन पर लगातार दबाव बना हुआ है कि वो औपचारिक तौर पर ये घोषणा करे कि वो नाटो में शामिल नहीं होगा। साथ ही पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी विद्रोही इलाके दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे।
दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत चल रही है जो आज भी जारी रहेगी। यूक्रेन के प्रतिनिधि मिखाइलो पोदलियाक ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत में मौलिक अंतर्विरोध हैं लेकिन समझौते के लिए जगह बनी हुई है।