Salaar Box Office Collection: Prabhas की सलार बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम, रिलीज के पांचवें दिन कमाए सिर्फ 23 करोड़

Salaar Box Office Collection: सलार ने रिलीज के पहले ही दिन साल 2023 की बिगेस्ट ओपनर बनकर रिकॉर्ड बनाया। हालांकि सलार ने पहले दिन की कमाई के बाद फिर दोबारा वो आंकड़ा नहीं छुआ। लगातार फिल्म की कमाई गिरती गई और पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 23 करोड़ ही कमाए। देखिए फिल्म के गिरते आंकड़े-

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सलार हुई पीछे, पांचवें दिन बस इतनी कमाई

Salaar Box Office Collection: सलार-सीज फायर पार्ट 1 में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते हुए पांच दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म को KGF डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। 26 दिसंबर को फिल्म ने इतनी मेहनत के बाद सभी भारतीय भाषायों में महज 23.50 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। सलार में 49 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। sacnilk.com के मुताबिक पांचवें दिन तेलुगू में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 40.94 प्रतिशत रही।

अब तक की सलार की कमाई

ओपनिंग डे पर सलार ने सभी भारतीय भाषाओं में कुल 95 करोड़ की कमाई की। अभी तक कुल मिलाकर 278.90 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पहले दिन की कमाई के बाद दूसरे दिन प्रभास की फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 62.05 करोड़ की कमाई की। लगातार गिरते कमाई के बीच सोमवार को फिल्म की कलेक्शन में सिर्फ 43 करोड़ रुपए ही जुड़ पाए।


iPhone के डिजाइन चीफ ने मिलाया Jony Ive के साथ हाथ, Sam Altman संग मिल AI डिवाइसेस पर करेंगे काम

जवान और एनिमल से ज्यादा की सलार की ओपनिंग

कमाल की बात ये है कि सलार ने साल 2023 में जवान, एनिमल और पठान की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनर रही। पठाने ने रिलीज के पहले ही दिन 57 करोड़ कमाए थे। जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ और एनिमल ने 63 करोड़ कमाए थे। ए सर्टिफिकेशन के बाद भी सलार की ओपनिंग कमाल की रही जबकि उसके बाद फिल्म की कमाई बढ़ने की जगह लगातार घटी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 27, 2023 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।