Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में रहे समीर वानखेड़े की NCB से छुट्टी, नहीं मिला एक्सटेंशन

समीर वानखेड़े का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो हो चुका है

अपडेटेड Jan 03, 2022 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
आईआरएस के 2008 बैच के अधिकारी वानखड़े एनसीबी में सितंबर 2020 से प्रतिनियुक्ति पर थे

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को आगे एक्सटेंशन नहीं मिला है यानी कि अब एनसीबी से उनकी विदाई हो गई है। उनका एनसीबी में 4 महीने का मौजूदा एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो गया है। एनसीबी में उनकी तैनाती को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिर से एक्सटेंशन मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी समीर वानखड़े का एनसीबी में विवादों से भरा कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े को एनसीबी से उनके आईआरएस कैडर में वापस भेज दिया गया है। आईआरएस के 2008 बैच के अधिकारी वानखड़े एनसीबी में सितंबर 2020 से प्रतिनियुक्ति पर थे और एंटी ड्रग्स एजेंसी के मुंबई जोनल डायरेक्टर थे। इससे पहले वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) में थे।

विवादों से भरा रहा कार्यकाल


एनसीबी के जोनल निदेशक के रूप में वानखेड़े अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई में शामिल थे। इस सिंडिकेट में बॉलीवुड के कलाकार कथित रूप से शामिल हैं। इस साल अक्टूबर में, वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स बरामदगी का दावा किया था और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

UP Election 2022: योगी-मोदी, अखिलेश और प्रियंका समेत सभी ने यूपी चुनाव के लिए झोंकी ताकत, लेकिन चुनावी मौसम में मायावती कहां हैं?

हालांकि, बाद में एनसीबी द्वारा छापेमारी के दौरान इस्तेमाल स्वतंत्र गवाहों की साख पर सवाल उठे और यह भी आरोप लगाया गया था कि एनसीबी अधिकारियों ने शाहरुख खान से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह (वानखेड़े) मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनुसूचित जाति के आरक्षण के तहत नौकरी हासिल की। हालांकि वानखेड़े ने मलिक के सभी आरोपों से इनकार किया और उनके पिता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2022 4:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।