VIDEO: पूर्व सॉलिसिटर जनरल और मशहूर वकील हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में की तीसरी शादी

बताया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे कुलभूषण जाधव सहित कुछ अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों का हिस्सा रहे हैं। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। साल्वे ने जाधव का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानूनी फीस में केवल 1 रुपये लिया

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
Harish Salve ने हाल ही में लंदन में संपन्न एक भष्य समारोह में ट्रिना के साथ शादी की (फोटो- सोशल मीडिया)

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि 68 वर्षीय साल्वे ने हाल ही में लंदन में आयोजित एक भव्य शादी समारोह में आधिकारिक तौर पर ट्रिना (Trina) के साथ सात फेरे लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, यह साल्वे की तीसरी शादी है। उन्होंने इससे पहले मीनाक्षी (पहली पत्नी) और कैरोलिन ब्रॉसार्ड (2020) से शादी की थी। साल्वे और उनकी पूर्व पत्नी मीनाक्षी ने शादी के 38 साल बाद जून 2020 में तलाक ले लिया। उनकी दो बेटियां साक्षी और सानिया है।

बताया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे कुलभूषण जाधव सहित कुछ अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों का हिस्सा रहे हैं। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। साल्वे ने जाधव का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानूनी फीस में केवल 1 रुपये लिया। उनके इस फैसले की उन्हें काफी प्रशंसा मिली।

टाटा समूह, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और ITC ग्रुप उनके कुछ प्रमुख क्लाइंट हैं। वह अनिल अंबानी की रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के खिलाफ कृष्णा गोदावरी बेसिन गैस विवाद मामले में भी पेश हुए थे। उन्हें तब सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली जब उन्होंने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पहले एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी की।


2015 में हरीश साल्वे ने सलमान खान के 2002 के हिट-एंड-रन मामले को उठाया, जिन्हें पहले पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 10 दिसंबर 2015 को बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद खान को 2002 के हिट-एंड-रन और ड्रंक-एंड-ड्राइव मामले के सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

साल्वे ने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया था। उनको को जनवरी में वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था।

देश के सबसे व्यस्त वकीलों में से एक साल्वे ने नागपुर यूनिवर्सिटी से LL.B. की पढ़ाई की थी। भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त होने से पहले उन्हें 1992 में दिल्ली हाई कोर्ट में वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था। एक देश, एक चुनाव पर विचार करने के लिए मोदी सरकार ने जो कमेटी भी गठित की है उसमें भी हरीश साल्वे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 में काउंटडाउन को आवाज देने वाली ISRO वैज्ञानिक वलारमथी का निधन

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 04, 2023 10:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।