Shark Tank India का दूसरा सीजन इन दिनों खूब फेमस हो रहा है। अलग अलग बिजनेस और स्टार्टअप आइडिया और उसमें फंडिंग के कॉन्सेप्ट पर बने इस शो को भारतीय दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि वहीं दूसरी तरफ इस शो से जुड़े कई तरह के विवाद भी सामने आते रहे हैं। इसी सिलसिले में अब एक ताजा विवाद भी सामने आया है।
क्या है शार्क टैंक से जुड़ा ताजा मामला
दरअसल अक्षय शाह नाम के एक एक्स शार्क टैंक केटेस्टेंट ने शो को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा किया है। अक्षय शाह ने यह दावा किया है उन्होंने शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के एक कंटेस्टेंट से मुलाकात की थी। जिसे पहले सीजन के दौरान शो के दो जजों से डील भी मिली थी। हालांकि पहला सीजन खत्म होने के बाद न ही शो के जजों ने उनसे मुलाकात की और न ही उनके मेल का कोई जवाब दिया।
अक्षय ने ट्वीट करते हुए किया दावा
iWebTechno के फाउंडर CEO ने अक्षय एक साथ कई ट्वीट किए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने कई हैरान करने वाले दावे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक पिचर को डील ऑफर करने के बाद शार्क टैंक के जजों ने ना कोई संपर्क किया ना कोई निवेश। साथ ही शो के जजों ने डील के बाद मेल का भी कोई जवाब नहीं दिया।
हालांकि ट्विटर यूजर्स के पूछे जाने के बाद भी अक्षय ने उन दोनों ही जजों के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया। अक्षय ने ट्वीट में लिखा कि कल एक फाउंडर से मिला था जिसे शार्क टैंक के पहले सीजन में दो जजों से डील मिली थी। हालांकि डील के बाद जजों ने न ही कभी उनसे मुलाकात की और न ही उनके मेल का कोई जवाब दिया- अब किया बोलें?
अक्षय ने बताया क्यों सीजन 2 में नहीं शामिल हुए अशनीर
अक्षय ने ट्वीट करते हुए शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन से अशनीर ग्रोवर को हटाए जाने की वजह से बारे में भी बताया। जब अक्षय से सवाल किया गया कि उन्होंने उन जजों का नाम क्यो नहीं लिया जिन्होंने घोस्टिंग की है तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर फाउंडर्स के अंदर एक डर होता है। सीजन-1 में लगभग 50 फीसदी कंटेस्टेंट को हमारे जैसे ही या फिर हमसे भी खराब हालातों का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से अशनीर को दूसरे सीजन में नहीं लिया गया था। साथ ही शो के दूसरे जजों को भी ज्यादा क्रूर व्यवहार न रखने की सलाह दी गई थी