थिएटर और नाटक की दुनिया में असली कला वही मानी जाती है, जो दर्शकों को इतना भावुक कर दे कि वे अभिनय को हकीकत समझने लगें। लेकिन जब वास्तविकता का यह भ्रम खतरनाक हदें पार कर जाए, तो यह कला नहीं, लापरवाही बन जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। वीडियो में स्कूल के मंच पर एक नाटक के दौरान बच्चों को सच में फांसी पर लटका दिया गया। यह दृश्य इतना डरावना था कि किसी की भी सांसें थम जाएं। मंच पर यह दृश्य तब और भयावह हो गया, जब बच्चों के पैर हवा में झूलने लगे और वहां खड़े लोग यह सब होते देखते रहे।