पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Death) की मौत के बाद उनकी मां चरण कौर ने 56 साल की उम्र मे फिर एक बार बच्चे को जन्म दिया है। पूरे परिवार के मुताबिक उन्हें शुभदीप अका सिद्धू मूसेवाला (Moosewala) वापिस मिल गया है। केंद्र ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Govt. on Moosewala Brother) को एक नोटिस भेजा है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर (Ministry of Health and Family Welfare) ने राज्य सरकार से IVF तकनीक के जरिए पैदा होने वाले बच्चों से जुड़े कानून पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। मंत्रालय के मुताबिक IVF के लिए एक महिला की उम्र 21 से 50 के बीच होनी चाहिए जबिक चरण कौर (Charan Kaur Age) ने 56 की उम्र मे बच्चे को IVF के जरिए जन्म दिया है। केंद्र ने उम्र पर सवाल खड़े किए हैं और रिपोर्ट मांगी है।
सेंटर ने सिद्धू मूसेवाला के पिता के ART प्रोसिजर पर उठाए सवाल
हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक लेटर में लिखा कि सेक्शन 21 (g) के तहत असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) एक्ट के तहत जो भी महिला ART सर्विसेस का प्रयोग कर रही हो उसका उम्र 21-50 साल के बीच होनी चाहिए। इसलिए आपको इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए डिपार्टमेंट को ART (Regulation) एक्ट 2021 के तहत रिपोर्ट सबमिट करनी होगी।
विदेश में जाकर करवाया IVF
ये भी खबर है कि चरण कौर ने IVF के लिए किसी दूसरे देश में जाकर प्रोसिजर करवाया है। गवर्नमेंट सोर्स ने The Tribune को बताया कि चरण कौर और उनके पति बलकौर सिंह ने भारत में IVF के सख्त नियमों के चलते बाहर दूसरे देश में जाकर फैसिलिटीज का प्रयोग किया है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लगाए सरकार पर प्रताड़ित करने के आरोप
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पूरे विवाद के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बलकौर सिंह ने एक वीडियो में बताया कि जबसे उनके दूसरे बेटे ने जन्म लिया है तबसे सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उनसे बार-बार बच्चे के लीगल होने पर सवाल किए जा रहे हैं। बलकौर सिंह ने ये भी दरख्वास्त की कि अभी उनकी पत्नी ट्रीटमेंट में हैं और जैसे ही सब सही हो जाएगा सरकार उन्हें जहां बुलाएगी वहां जाएंगे और जो पूछेगी उसका जवाब भी देंगे।