Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) हाल ही में फिर एख बार पिता बने। उनकी पत्नी (Charan Kaur) ने IVF के जरिए एक और बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान द्वारा चलाई जा रही पंजाब सरकार पर इल्जाम लगाए हैं। उनके मुताबिक जबसे उनके दूसरे बेटे (Moosewala Reborn) का जन्म हुआ है तबसे उन्हें सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के दो साल बाद 17 मार्च को उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ। दरअसल सरकार बेटे के जन्म को लेकर कानून फॉलो ना करने का हवाला दे रही है।
सिद्धू मूसेवाला की भाई के जन्म पर बवाल
सरकार ने बनाए हैं IVF के लिए कुछ नियम
दिसंबर 2021 में सरकार ने असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत क्लीनिक्स पर कुछ पाबंदियां लगाई थीं। नियमों के मुताबिक ART सर्विसेस सिर्फ शादीशुदा कपल्स और सिंगल महिलाओं को ही दी जा सकती हैं। जि भी महिला को ये ट्रीटमेंट दिया जा रहा हो उसकी उम्र 21 से 50 के बीच होनी चाहिए। वहीं आदमी की उम्र 21 से 55 के बीच होना जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चरण कौर 58 की हैं और बलबीर 60 के। बलकौर सिंह ने अपनी फोटो में कैप्शन के जरिए लिखा था कि बच्चा IVF के जरिए पैदा हुआ है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत का कारण
सिद्धू मूसेवाला की मौत 29 मई 2022 को हुई थी। मानसा जिले में उनकी गाड़ी पर हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं। सिंगर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थे और अपने गानों को कंपोज और प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते थे।