Sidhu Moosewala के पिता ने किया हैरतअंगेज खुलासा, बेटे के जन्म पर पंजाब सरकार उठा रही सवाल

Sidhu Moosewala के पिता ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनका दावा है कि सरकार द्वारा उनके नवजात शिशु के जन्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बार-बार कानूनी प्रक्रिया फॉलो ना होने का दावा किया जा रहा है। बलकौर सिंह का कहना है कि एक बार ट्रीटमेंट पूरा हो जाए उसके बाद सरकार जहां बुलाएगी वहां चले जाएंगे।

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
sardarbalkaursidhu के इंस्टा अकाउंट से ली गई तस्वीरें

Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) हाल ही में फिर एख बार पिता बने। उनकी पत्नी (Charan Kaur) ने IVF  के जरिए एक और बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान द्वारा चलाई जा रही पंजाब सरकार पर इल्जाम लगाए हैं। उनके मुताबिक जबसे उनके दूसरे बेटे (Moosewala Reborn) का जन्म हुआ है तबसे उन्हें सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के दो साल बाद 17 मार्च को उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ। दरअसल सरकार बेटे के जन्म को लेकर कानून फॉलो ना करने का हवाला दे रही है।

सिद्धू मूसेवाला की भाई के जन्म पर बवाल

बलकौर सिंह ने इंस्टा पर लोगों तक ये खुशखबरी पहुंचाई। पोस्ट शेयर करते हुए लिखते हैं कि वाहेगुरू के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदीप वापिस मिल गया। सरकार मुझे सुबह से परेशान कर रही हैं और बच्चे के बर्थ डॉक्यूमेंट्स जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कह रही है। उन के द्वारा लगातार ये दबाव बनाया जा रहा है कि ये बच्चा लीगल है या नहीं। मेरी सरकार से खासकर भागवंत मान से दरख्वास्त है कि ट्रीटमेंट पूरा हो जानें दें। इसके बाद वो जहां बुलाएंगे वहां आ जाऊंगा।


सरकार ने बनाए हैं IVF के लिए कुछ नियम

दिसंबर 2021 में सरकार ने असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत क्लीनिक्स पर कुछ पाबंदियां लगाई थीं। नियमों के मुताबिक ART सर्विसेस सिर्फ शादीशुदा कपल्स और सिंगल महिलाओं को ही दी जा सकती हैं। जि भी महिला को ये ट्रीटमेंट दिया जा रहा हो उसकी उम्र 21 से 50 के बीच होनी चाहिए। वहीं आदमी की उम्र 21 से 55 के बीच होना जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चरण कौर 58 की हैं और बलबीर 60 के। बलकौर सिंह ने अपनी फोटो में कैप्शन के जरिए लिखा था कि बच्चा IVF के जरिए पैदा हुआ है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत का कारण

सिद्धू मूसेवाला की मौत 29 मई 2022 को हुई थी। मानसा जिले में उनकी गाड़ी पर हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं। सिंगर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थे और अपने गानों को कंपोज और प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते थे।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई, यूट्यूब और रॉयल्टी फीस से आ रहा इतना पैसा

...तो प्रेगनेंट नहीं हैं सिद्धू मूसेवाला की मां? सिंगर के पिता ने बोले- बहुत सारी अफवाहें हैं...

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 20, 2024 10:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।