सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई, यूट्यूब और रॉयल्टी फीस से आ रहा इतना पैसा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पिछले साल मई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 28 साल थी। मूसेवाला ने अपने गानों और म्यूजिक की दम पर बहुत ही कम उम्र में काफी नाम कमााया था। हत्या के बाद अब वह भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा लंबे समय तक लोगों के बीच बने रहेंगे

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
सिद्धू मूसेवाला का बीते 7 अप्रैल को 'मेरे नाम' नाम से एक नया गाना रिलीज हुआ था

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पिछले साल मई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 28 साल थी। मूसेवाला ने अपने गानों और म्यूजिक की दम पर बहुत ही कम उम्र में काफी नाम कमााया था। हत्या के बाद अब वह भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा लंबे समय तक लोगों के बीच बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिद्धू मुसेवाला की जब मौत हुई, उस वक्त उनकी कुल संपत्ति करीब 114 करोड़ रुपये थी। इसमें उनकी कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थी। सिद्धू मूसेवाला की कमाई यूट्यूब सहित तमाम म्यूजिक प्लेटफॉर्म से रॉयल्टी, ब्रांड्स के विज्ञापनों, लाइव शो-कसंर्ट आदि से होती थी।

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की यह कमाई उनकी असमय मृत्यु के बाद भी जारी है। उनके गानों से होने वाली कमाई अब उनके माता-पिता को रॉयल्टी के तौर पर मिलती है। सिर्फ अगर यूट्यूब प्लेटफॉर्म को देखें, तो उसकी पॉलिसी के तहत कलाकारों को उनके वीडियो या गाने पर आने वाले व्यूज के मुताबिक रॉयल्टी मिलती है।

एक अनुमान के मुताबिक यूट्यूब पर प्रति 10 लाख व्यूज पर 1 हजार डॉलर के आसपास कमाई होती है। सिद्धू मूसेवाला का बीते 7 अप्रैल को 'मेरे नाम' नाम से एक गाना रिलीज हुआ था, जिसपर रिलीज के सिर्फ 3 दिन के अंदर ही 2.1 करोड़ व्यूज आ गए थे। इस तरह उन्हें इस गाने से करीब 16.8 लाख रुपये की आय हुई थी।


यह भी पढ़ें- Weekly Stocks: अगले हफ्ते इन पांच शेयरों पर लगाएं दांव, 13% से अधिक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

इसके अलावा उनके बाकी सभी गानों पर ही रोज आ रहे व्यूज के हिसाब से उन्हें रॉयल्टी मिल रही होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला को उनकी मृत्यु के बाद से अबतक करीब 50 लाख रुपये रॉयल्टी मिल चुकी है। इसके अलावा स्पॉटिफाई और विंक से भी उन्हें लगातार रॉयल्टी फीस मिल रही है और यह सब रकम मिलकर करीब 2 करोड़ तक जाती है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के जीवित रहते पंजाब के अलावा देश भर में उनके शो और कंसर्ट की काफी मांग रहती थी। कनाडा में भी उनकी काफी लोकप्रियता रहती थी। वह एक कंसर्ट शो के करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते थे। उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि उनके कंसर्ट शो के दौरान भीड़ को संभालने के लिए पंजाब पुलिस को कई जिलों की पुलिस तैनात करनी पड़ती थी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 15, 2023 7:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।