Sim Card Tips: कई बार हमें पता भी नहीं चलता है कि हमारे नाम से किसी ने सिम कार्ड ले ली है और उसका इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे लोग आपकी सिम का इस्तेमाल करके गलत कामों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे मामलों में जिस व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड रहता है वो कानूनी पचड़ों में फंस जाता है। लिहाजा अगर आपको लग रहा है कि आपकी आईडी का इस्तेमाल करके किसी ने सिम कार्ड खरीदा है। उसका इस्तेमाल कर रहा है तो अब आप इस बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं आप उन सिम कार्ड्स को ब्लॉक भी करवा सकते हैं। सिम फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आपको इस प्रोसेस की जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसका प्रोसेस बता रहे हैं।
टेलीफोन विभाग ने शुरू की थी पहल
बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे। जिनमें फर्जी सिम का इस्तेमाल अपराधों में किया जा रहा था। ऐसे में टेलिकॉम विभाग ने ये समस्या खत्म करने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए आप सिम की जानकारी ले सकते हैं। इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं।
ऐसे चेक करें कितने सिम हो रहे हैं इस्तेमाल
सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php पोर्टल पर विजिट करें। यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आई OTP दर्ज करें। इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी। इसमें आपके लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल होगी। इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उसे ब्लॉक कर सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है। कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी। इससे पता लगेगा कि आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है।