Credit Cards

एक बार फिर Twitter Down, 24 घंटे में चौथी बार आई समस्या, Elon Musk ने बताई बड़ी वजह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' मंगलवार दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' यूजर्स को सोमवार से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्स पर यूजर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे। इसके पीछे क्या वजह थी, वह अब सामने आ गई है

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
Twitter Down:माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' मंगलवार दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है।

Twitter Down: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' मंगलवार दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है। मंगलवार(11 मार्च) को दुनिया भर में एक बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। हजारों यूजर्स ट्विटर नहीं चला पा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ये चौथी बार है जब X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) डाउन है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है। कई लोगों ने शिकायत की है कि वे न तो ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे हैं और न ही वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर ने दी जानकारी

तकनीकी गड़बड़ियों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 11 मार्च 2025 को अचानक आउटेज की शिकायतों में भारी बढ़ोतरी हुई। दुनिया भर में 40,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर हो रही परेशानियों को रिपोर्ट की। वहीं 60% लोगों को ऐप में परेशानी आई। 29% यूजर्स को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई। 11% लोगों को सर्वर कनेक्शन एरर का सामना करना पड़ा। आज शाम 4:18 बजे तक दुनियाभर से 1,600 नई रिपोर्ट सामने आईं, जिससे यह साफ हो गया कि X पर लगातार दिक्कतें बनी हुई हैं। डाउनडिटेक्टर के ग्राफ में कई बार आउटेज दिखा, जिससे साफ है कि एक्स को इस्तेमाल करने पर लोगों को अभी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।


मस्क ने कही साइबर अटैक की बात

वहीं इन सबके बीच एलॉन मस्क का एक बड़ा बयान भी सामने आया था। मस्क ने कहा कि, 'एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है। हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश इसमें शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।'

यूजर्स को हुई थी काफी परेशानी

बता दें कि, एलॉन मस्क की कंपनी X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) लगातार समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से यूजर्स को अपना अकाउंट लॉग इन करने में दिक्कत हो रही है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को पहली बार दिक्कत शाम 3:30 बजे आई। फिर शाम 7 बजे लोगों को लॉग-इन करने में भी समस्याएं आने लगी। तीसरी बार शाम को 8:44 बजे फिर से एक्स डाउन हो गया। X कुछ देर के लिए ठीक हुआ, लेकिन फिर नए आउटेज सामने आने लगे। अलग-अलग स्थानों पर लोग ऐप और साइट पर दिक्कत का सामना करना लगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 11, 2025 6:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।