Solar Stove: गैस सिलेंडर भराने का झंझट होगा खत्म, घर ले आइये सरकारी चूल्हा, फ्री में बनेगा खाना

Solar Stove: केंद्र सरकार की तरफ से सोलर स्टोव लॉन्च किया गया है। इससे बिना गैस के खाना बना सकते हैं। इसे इंडियन ऑयल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फरीदाबाद में बनाया है। इसका नाम सूर्य नूतन रखा गया है। इसका सोलर स्टोव का पेटेंट इंडियन ऑयल कंपनी के पास है। यह एक सूर्य ऊर्जा से चलने वाला स्टोव है, जिसे धूप में रखने की जरूरत होगी

अपडेटेड Mar 02, 2023 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से सोलर स्टोव लॉन्च किया है

Solar Stove: Solar Stove: बढ़ती महंगाई से आम आदमी का घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है। रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी बनी हुई है। ऐसे में अगर रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प सामने आया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव लॉन्च किया है। इस स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है। इसे अपने घर लाकर आप महंगी रसोई गैस से निजात पा सकते हैं और रोजाना दबाकर दावतें भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल ने सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा है।

इससे आप अपने किचन का बजट भी कम कर सकते हैं। Indian Oil ने surya Nutan का पेटेंट करा लिया है। Surya Nutan सोलर एनर्जी से काम करता है और आपके परिवार का तीन टाइम का खाना पका सकता है। इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा खर्च करना होगा।

धूप में रखने की नहीं होगी जरूरत


सूर्य नूतन सोलर स्टोव नॉर्मल सोलर स्टोर से अलग है। पहली बात यह है कि बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकता है। यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। इस स्टोव स्पिलिट एसी की तरह है। मतलब इसके एक यूनिट को धूप में रख सकते हैं। साथ ही दूसरे यूनिट को किचन में लगा सकते हैं। जब धूप हो उस वक्त भी स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ धूप न रहने के बाद भी रात में खाना बनाया जा सकता है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव अलग-अलग मॉडलों में मिलते हैं। इसके प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बनाया जा सकता है।

यूपी सरकार के बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं का खास ख्याल, जानिए बजट की मुख्य बातें

सब्सिडी

सूर्य नूतन स्टोव की कीमत 12,000 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार आने वाले समय में इसमें सब्सिडी दे सकती है। सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर किचन सिस्टम है। इसे आम लोगों के घर की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।