तारक मेहता का उल्टा चश्मा को किया जा रहा Boycott, क्या मेकर्स करने जा रहे हैं शो को बंद!

इन दिनों सोशल मीडिया पर 'Boycott TMKOC' ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार शो में आए बदलावों से काफी आहत हो रहे हैं। उनके चहेते कैरेक्टर्स को रिप्लेस किए जाने की वजह से उनकी चिंता दोगुनी बढ़ गई है। इसी बीच शो को ऑफ-एयर किए जाने की भी खबरें सामने आने लगीं। लोगों के बीच जारी विवाद पर अब असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
सबका पसंदीदा शो तारक मेहतका का उल्टा चश्मा क्या कर दिया जाएगा ऑफ एयर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। हालांकि, पिछले काफी समय से दयाबेन की गैरमौजूदगी को लेकर फैंस निराशा जाहिर कर रहे हैं। मेकर्स लगातार लोगों को दया भाभी की वापसी का आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन फैंस को अब शो में चल रहे उचार चढ़ाव से परेशानी होने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'Boycott TMKOC' ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद खबरें आने लगीं कि TMKOC को जल्द ही ऑफ-एयर कर दिया जाएगा। हालांकि अब चल रहे विवाद पर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।

असित कुमार मोदी ने दिया जवाब

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक असित कुमार मोदी ने हाल ही में एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया है कि TMKOC ऑफ-एयर नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी शेयर किया कि दयाबेन के कैरेक्टर के लिए सही एक्टर की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि भले ही इसमें समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही किरदार को वापिस लाया जाएगा। 'मैं यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं अपने दर्शकों से कभी झूठ नहीं बोलूंगा। कुछ कारणों की वजह से हम दया के किरदार को वापस नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि यह किरदार शो में एंट्री नहीं करेगा! अब ये दिशा वकानी ही करेंगी या कोई और, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, यह दर्शकों से मेरा वादा है कि दया वापस आएगी, और तारक मेहता का उल्टा चश्मा कहीं नहीं जा रहा है। एक कॉमेडी शो को पंद्रह साल तक चलाना कोई आसान काम नहीं है।'


दयाबेन 6 साल से लापता

दिशा वकानी, जो असित कुमार मोदी के शो में दया जेठालाल गड़ा की भूमिका निभाती थीं, 2017 में मैटर्निटी लीव पर चली गईं और तब से वापस नहीं लौटी हैं। जहां हर कोई दया भाभी की वापसी का इंतजार कर रहा है, वहीं असित मोदी ने बार-बार खुलासा किया है कि उनके कैरेक्टर के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।शो के दर्शक बेसब्री से अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। किसी भी एक्ट्रेस के लिए दिशा की भूमिका निभाना एक चुनौती होगा।

Adani Green का मिशन 2030, एक्स्ट्रा 2200 करोड़ डॉलर के निवेश से इस बड़े लक्ष्य पर निशाना

TMKOC ने हाल ही में 15 साल पूरे किए

TMKOC ने हाल ही में 15 साल पूरे किए। ऐसे में असित मोदी ने एक बड़ी घोषणा की कि वह जल्द ही फैंस की पसंदीदा दयाबेन को वापस लाएंगे। “15 वर्षों की इस यात्रा में, उन सभी को हार्दिक बधाई। ऐसे ही एक कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते। वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ ​​दिशा वकानी। उन्होंने इतने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है। दर्शक उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 05, 2023 10:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।