तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। हालांकि, पिछले काफी समय से दयाबेन की गैरमौजूदगी को लेकर फैंस निराशा जाहिर कर रहे हैं। मेकर्स लगातार लोगों को दया भाभी की वापसी का आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन फैंस को अब शो में चल रहे उचार चढ़ाव से परेशानी होने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'Boycott TMKOC' ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद खबरें आने लगीं कि TMKOC को जल्द ही ऑफ-एयर कर दिया जाएगा। हालांकि अब चल रहे विवाद पर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है।