New Forbes 2024 की लिस्ट में अरबपतियों में शामिल हुईं Taylor Swift। अमेरिकी पॉप स्टार पहली बार World Billionaires List में शामिल हुई हैं। इस लिस्ट में सैम ऑल्टमैन, LVMH फ्रेंच लग्जरी गुड्स Bernard Arnault भी शामिल हैं। Forbes के मुताबिक 2024 में 2,781 बिलिनियर्स का नाम सामने आया है। इस बार की लिस्ट में बीते साल से 141 और लोग शामिल हुए हैं। 2021 से बढ़कर इस लिस्ट में 26 लोगों का इजाफा हुआ है। 14.2 ट्रिलियन की नेटवर्थ के साथ सभी दूसरे देशों अमेरिका और चीन से ज्यादा की जीडीपी है।