Credit Cards

Taylor Swift भी बनीं Forbes Billionaire लिस्ट का हिस्सा, कई देशों की GDP से ज्यादा का साम्राज्य किया खड़ा

Forbes Billionaire List में टेलर स्विफ्ट का नाम भी हुआ शामिल। अरबों की संपत्ति के साथ लिस्ट में बनाई जगह। इस लिस्ट में सैम ऑल्टमैन सहित कई दिग्गज शामिल। इस बार की लिस्ट में कुल 2,781 बिलिनियर्स का नाम सामने आया है। 2021 के मुकाबले इस बार लिस्ट में अरबपतियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
टेलर स्विफ्ट फिर एक बार नए कीर्तिमान को हासिल करती हुईं

New Forbes 2024 की लिस्ट में अरबपतियों में शामिल हुईं Taylor Swift। अमेरिकी पॉप स्टार पहली बार World Billionaires List में शामिल हुई हैं। इस लिस्ट में सैम ऑल्टमैन, LVMH फ्रेंच लग्जरी गुड्स Bernard Arnault भी शामिल हैं। Forbes के मुताबिक 2024 में 2,781 बिलिनियर्स का नाम सामने आया है। इस बार की लिस्ट में बीते साल से 141 और लोग शामिल हुए हैं। 2021 से बढ़कर इस लिस्ट में 26 लोगों का इजाफा हुआ है। 14.2 ट्रिलियन की नेटवर्थ के साथ सभी दूसरे देशों अमेरिका और चीन से ज्यादा की जीडीपी है।

Taylor Swift के नाम हैं कई रिकॉर्ड

मेगास्टार सिंगर और सॉन्गराइटर टेलर स्विफ्ट अमीरों की इस लिस्ट में लेटेस्ट शामिल हुई हैं। उन्होंने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी अपना जलवा बिखेरा और चार बार सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार जीतने वाली पहली कलाकार बन गईं। उनका एल्बम 1989 पिछले साल का सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम था। टॉप 10 में सबसे अमीर लोगों में से आठ अमेरिका से थे - जिनमें से छह ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से पैसा बना रहे हैं।

Taylor Swift के जन्म से लेकर अब तक

स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को पेंसिल्वेनिया में हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र में ही गीत लिखना शुरू कर दिया था और नैशविले के बिग मशीन रिकॉर्ड्स के साथ काम भी किया। जीवन के कई उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने कई मुकाम हासिल किए। सिंगर का Eras Tour 2024 के अंत तक जारी रहेगा, ऐसे में अनुमान है कि ये टूर 2 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई कर लेगा।


Taylor Swift बनीं टाइम्स मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर, टाइटल के लिए इन सेलेब्स को दी पटखनी

Taylor Swift के Eras Tour ने की 1 बिलियन डॉलर की कमाई, बना दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई वाला टूर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।