दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। राज्य में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे हालात बदतर हो गए हैं। सड़के तालाब बन गई है। नदिया उफान पर हैं। स्कूल-कॉलेज, ट्रेनें बंद हो गई हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। भारी बारिश की वजह से बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैँ। तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी से फन पर बात की। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।