Get App

Telangana-AP Floods: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 10 की मौत, ट्रेन-स्कूल बंद, पीएम मोदी ने CM को दिया मदद का भरोसा

Telangana - Andhra Pradesh Floods: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का कहर जारी है। इससे बाढ़ आ गई है। अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के खम्मम जिले के 110 गांव पानी में डूब चुके हैं। 17,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री ने सीएम चंद्र बाबू नायडू से फोन पर बात कर मदद का भरोसा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 8:53 AM
Telangana-AP Floods: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 10 की मौत, ट्रेन-स्कूल बंद, पीएम मोदी ने CM को दिया मदद का भरोसा
Telangana - Andhra Pradesh Floods: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अभी आने वाले दिनों में और भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। राज्य में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे हालात बदतर हो गए हैं। सड़के तालाब बन गई है। नदिया उफान पर हैं। स्कूल-कॉलेज, ट्रेनें बंद हो गई हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। भारी बारिश की वजह से बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैँ। तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी से फन पर बात की। इसके साथ ही केंद्र सरकार की  ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

राज्य के कई इलाकों में ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई है। 100 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। हैदराबाद के साथ-साथ विजयवाड़ा जैसे शहरों से जुड़े इलाके जलमग्न हो गए हैं।

हैदराबाद में 2 सितंबर तक स्कूल बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के सीएम को केंद्र की ओर से पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए 2 सितंबर तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने राज्य में भारी बारिश के चलते एक इमरजेंसी बैठक कर समीक्षा की। राज्य के कई हिस्सों में अलग-अलग बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की जान चली गई है। जबकि महबूबाबाद और खम्मम जिलों में तीन लोगों के बह जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें