Tirupati Temple Assets : तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) की नेटवर्थ 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो (Wipro), फूड और बेवरेज कंपनी (Nestle), सरकारी तेल कंपनियों ओएनजीसी (ONGC) और आईओसी (IOC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन इससे कम है।
तिरुपति के प्रमुख देवता के लिए समर्पित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने 1933 में स्थापना के बाद पहली बार अपनी नेटवर्थ की घोषणा की है।
उसकी एसेट्स में बैंकों में जमा 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट्स, 2.5 टन गोल्ड ज्वेलरी, बैंकों में जमा लगभग 16,000 करोड़ रुपये और पूरे भारत में मौजूद 960 प्रॉपर्टीज शामिल हैं। ये सभी एसेट्स कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये की हैं।
इन कंपनियों से ज्यादा है नेटवर्थ
स्टॉक एक्सचेंज से मिले डेटा के मुताबितक, मौजूदा ट्रेडिंग प्राइस पर गौर करें तो तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) की नेटवर्थ भारत की कई ब्लूचिप कंपनियों से ज्यादा है।
बेंगलुरू बेस्ड विप्रो का मार्केट कैप वर्तमान में 2.14 लाख करोड़ रुपये है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट की मार्केट वैल्यू 1.99 लाख करोड़ रुपये है। स्विट्जरलैंड की नेस्ले की इंडिया यूनिट की मार्केट वैल्यू 1.96 लाख करोड़ रुपये है।
नेटवर्थ के लिहाज से सरकारी कंपनी ओएनजीसी, आईओसी भी तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट से पीछे हैं। वहीं बिजली कंपनी एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स, दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कोल इंडिया, वेदांता, रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ सहित कई कंपनियों के मामले में भी ऐसा है।
सिर्फ दो दर्जन कंपनियां हैं आगे
देश की लगभग दो दर्जन लिस्टेड कंपनियां ही मार्केट वैल्यू के लिहाज से तिरुपति मंदिर ट्रस्ट से आगे हैं। इसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज ( ₹17.53 lakh crore), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज ( ₹11.76 lakh crore), एचडीएफसी बैंक ( ₹8.34 lakh crore), इंफोसिस ( ₹6.37 lakh crore), आईसीआईसीआई बैंक ( ₹6.31 lakh crore) आदि शामिल हैं।
तीन साल में कितनी बड़ी एसेट
ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपनी इन्वेस्टमेंट गाइडलाइंस को मजबूत किया है। 2019 में कई बैंकों में 13,025 करोड़ नकद था, जो बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन साल के इन्वेस्टमेंट में 2,900 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं ट्रस्ट के शेयर किए गए बैंक-वाइस इन्वेस्टमेंट में 2019 में ट्रस्ट का 7339.74 टन सोना जमा था, जो पिछले तीन साल में 2.9 टन बढ़ गया।