Get App

Tirupati Temple : विप्रो, नेस्ले, ONGC जैसी कंपनियों से ज्यादा ‘धनवान’ हैं तिरुपति भगवान, 2.5 लाख करोड़ की है दौलत

तिरुपति के प्रमुख देवता के लिए समर्पित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने 1933 में स्थापना के बाद पहली बार अपनी नेटवर्थ की घोषणा की है। उसकी एसेट्स में बैंकों में जमा 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट्स, 2.5 टन गोल्ड ज्वेलरी, बैंकों में जमा लगभग 16,000 करोड़ रुपये और पूरे भारत में मौजूद 960 प्रॉपर्टीज शामिल हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 8:10 AM
Tirupati Temple : विप्रो, नेस्ले, ONGC जैसी कंपनियों से ज्यादा ‘धनवान’ हैं तिरुपति भगवान, 2.5 लाख करोड़ की है दौलत
तिरुपति के प्रमुख देवता के लिए समर्पित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने 1933 में स्थापना के बाद पहली बार अपनी नेटवर्थ की घोषणा की है

Tirupati Temple Assets : तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) की नेटवर्थ 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो (Wipro), फूड और बेवरेज कंपनी (Nestle), सरकारी तेल कंपनियों ओएनजीसी (ONGC) और आईओसी (IOC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन इससे कम है।

तिरुपति के प्रमुख देवता के लिए समर्पित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) ने 1933 में स्थापना के बाद पहली बार अपनी नेटवर्थ की घोषणा की है।

उसकी एसेट्स में बैंकों में जमा 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट्स, 2.5 टन गोल्ड ज्वेलरी, बैंकों में जमा लगभग 16,000 करोड़ रुपये और पूरे भारत में मौजूद 960 प्रॉपर्टीज शामिल हैं। ये सभी एसेट्स कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये की हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें