Tirupati Temple Assets : तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) की नेटवर्थ 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो (Wipro), फूड और बेवरेज कंपनी (Nestle), सरकारी तेल कंपनियों ओएनजीसी (ONGC) और आईओसी (IOC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन इससे कम है।