Bihar Election: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह के निजी विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ेगी, लेकिन अगर पवन सिंह उनसे सुलह कर लेते हैं, तो ज्योति चुनाव से नाम वापस ले सकती हैं। आईए आपको बताते हैं ज्योति सिंह की किस सीट पर हैं नजर और क्या है पवन सिंह से उनका विवाद।