Get App

Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव! इस सीट पर है नजर, सुलह होने पर खत्म होगी सियासी एंट्री!

Pawan Singh's wife Jyoti Singh: पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में तब और ज्यादा हो गया जब 5 अक्टूबर को ज्योति सिंह उनसे मिलने लखनऊ स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची थीं, जहां खूब हंगामा हुआ।

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:07 AM
Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव! इस सीट पर है नजर, सुलह होने पर खत्म होगी सियासी एंट्री!
ज्योति सिंह ने हाल ही में पटना में प्रशांत किशोर और उनकी टीम जन सुराज के सदस्यों से भी मुलाकात की थी

Bihar Election: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह के निजी विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ेगी, लेकिन अगर पवन सिंह उनसे सुलह कर लेते हैं, तो ज्योति चुनाव से नाम वापस ले सकती हैं। आईए आपको बताते हैं ज्योति सिंह की किस सीट पर हैं नजर और क्या है पवन सिंह से उनका विवाद।

प्रशांत किशोर से की थी मुलाकात

ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी और उनकी सीट क्या होगी, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, वह करकाकट सीट से लड़ने को प्राथमिकता दे रही हैं। यह वही सीट है जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह के लिए प्रचार किया था और अच्छी लोकप्रियता हासिल की थी। ज्योति सिंह ने हाल ही में पटना में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी टीम जन सुराज के सदस्यों से भी मुलाकात की। इससे ये कयास लगाए जाने लगे की वो जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है।

पवन सिंह ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें