Get App

Diwali Stocks 2025: प्रभुदास लीलाधर ने बताए 8 दमदार स्टॉक्स, जो आपके पोर्टफोलियो को बनाएंगे चमकदार

Diwali Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने दिवाली 2025 और संवत 2082 के लिए अपने मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज ने कुल आठ स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इन स्टॉक्स में मौजूदा स्तर से 23% तक का रिटर्न मिलने का अनुमान जताया गया है। इस रिपोर्ट को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख की अगुआई में तैयार किया गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:41 AM
Diwali Stocks 2025: प्रभुदास लीलाधर ने बताए 8 दमदार स्टॉक्स, जो आपके पोर्टफोलियो को बनाएंगे चमकदार
Diwali Stocks to BUY: प्रभुदास लीलाधर ने अनंतराज लिमिटेड के शेयर को 1100 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है

Diwali Stocks to BUY: देश की जानी-मानी फाइनेंशियल सर्विस फर्म प्रभुदास लीलाधर ने दिवाली 2025 और संवत 2082 के लिए अपने मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज ने कुल आठ स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इस रिपोर्ट को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख की अगुआई में तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के दिवाली स्टॉक पिक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर खास फोकस रखा गया है। इन शेयरों में रियल एस्टेट, एनर्जी, ऑटो, टेक और रिटेल सेक्टर के दिग्गज नाम शामिल हैं।

1. अनंत राज ( Anantraj)

प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को 695 रुपये के मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस पहले 940 रुपये और फिर 1100 रुपये रखा गया है। वहीं, स्टॉप लॉस ₹645 पर रखने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर के RSI ने मजबूती दिखाई है, जो आने वाले सत्रों में नए उच्च स्तरों तक पहुंचने की संभावना को बढ़ाता है। चार्ट पैटर्न भी मजबूत दिखाई दे रहा है और वॉल्यूम में निरंतर बढ़ोतरी यह संकेत दे रही है कि निकट भविष्य में स्टॉक में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

2. एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 872 रुपये के मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,100 से 1,250 रुपये रखा गया है। वहीं, स्टॉप लॉस ₹780 पर रखने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें