Tomato Price Hike: वाराणसी के इस दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किए बाउंसर, अखिलेश बोले- Z Plus सिक्योरिटी दे सरकार

Tomato Price Hike: अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं

अपडेटेड Jul 09, 2023 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement
Tomato Price Hike: वाराणसी के इस दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किए बाउंसर

बाजार में टमाटर के बढ़ते भाव (Tomato Price Hike) को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाओं के बीच वाराणसी (Varanasi) के लंका इलाके में एक सब्जी बेचने वाले ने अपने यहां टमाटर के स्टॉक की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर (Bouncer) तैनात कर दिए हैं। PTI के मुताबिक, इलाके में चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।

अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं।"


उन्होंने कहा, "टमाटर की ऊंची कीमत के कारण, मुझे टमाटर खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें मिल रही थीं। हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की। जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया।"

फौजी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपनी दुकान पर सामान्य कपड़ों में बाउंसर तैनात किए थे, लेकिन जब टमाटर खरीदने आए ग्राहकों ने ज्यादा मोल भाव की कोशिश की, तो उन्होंने वर्दीधारी बाउंसर तैनात कर दिए।

इन दिनों 140 से 160 रुपए प्रति किलो टमाटर बेच रहे फौजी ने बताया कि दुकान पर तैनात दोनों बाउंसर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं।

हालांकि, उन्होंने बाउंसरों को कितने पैसे देते हैं, इस बारे में ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, "कोई भी एजेंसी बाउंसर मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराएगी।"

महंगाई में टमाटर के साथ हरी मिर्च और अदरक ने भी लगाया जोरदार तड़का, बढ़ती कीमतों का अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा गंभीर असर

फौजी ने कहा, "जब तक मेरे पास टमाटर का स्टॉक रहेगा, तब तक मैं अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात रखूंगा।"

इस सवाल पर कि बाउंसर तैनात होने के बाद क्या ग्राहक दुकान पर आने से हिचकते नहीं हैं, फौजी ने कहा "लोग दुकान पर आते हैं, कीमत के बारे में पूछते हैं। बाउंसरों को पैसे देते हैं और उनसे सामान ले लेते हैं। कुछ लोग बाउंसर को देखने की जिज्ञासा के साथ भी दुकान पर आते हैं, क्योंकि किसी सब्जी की दुकान पर बाउंसर तैनात होना उनके लिए अनोखी बात होती है।"

इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फौजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया, "BJP टमाटर को 'Z Plus' सुरक्षा दे।"

इससे पहले, एक जुलाई को अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर फौजी और दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने टमाटर के आकार का केक काटकर और इसकी बढ़ती कीमत को देखते हुए लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 09, 2023 10:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।