बाजार में टमाटर के बढ़ते भाव (Tomato Price Hike) को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाओं के बीच वाराणसी (Varanasi) के लंका इलाके में एक सब्जी बेचने वाले ने अपने यहां टमाटर के स्टॉक की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर (Bouncer) तैनात कर दिए हैं। PTI के मुताबिक, इलाके में चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।