Get App

Tomato Price Hike: वाराणसी के इस दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किए बाउंसर, अखिलेश बोले- Z Plus सिक्योरिटी दे सरकार

Tomato Price Hike: अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2023 पर 10:19 PM
Tomato Price Hike: वाराणसी के इस दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किए बाउंसर, अखिलेश बोले- Z Plus सिक्योरिटी दे सरकार
Tomato Price Hike: वाराणसी के इस दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किए बाउंसर

बाजार में टमाटर के बढ़ते भाव (Tomato Price Hike) को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाओं के बीच वाराणसी (Varanasi) के लंका इलाके में एक सब्जी बेचने वाले ने अपने यहां टमाटर के स्टॉक की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर (Bouncer) तैनात कर दिए हैं। PTI के मुताबिक, इलाके में चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।

अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं।"

उन्होंने कहा, "टमाटर की ऊंची कीमत के कारण, मुझे टमाटर खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें मिल रही थीं। हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की। जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें