Traffic Challan: देश के कई बड़े शहरों में कैमरे लगाए गए हैं। ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। लेकिन कुछ जगह ऐसे चालान कटते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसे ही गाजियाबाद पुलिस का कारनाम सामने आया है। हाल ही में एक बाइक का चालान किया गया है। जिसमें ट्रैक्टर की फोटो लगाकर बाइक का चालान कर दिया गया है। जिस समय चालान किया गया है। उस समय बाइक घर पर खड़ी थी। इसमें नंबर बाइक का है और फोटो ट्रैक्टर की लगी है। 5000 रुपये का ऑनलाइन चालान भेजा गया है।
बाइक मालिक ने जैसे ही चालान की कॉपी देखी तो उसका सिर चकरा गया। उसने इस बारे में ट्रैफिक पुलिस से पता किया। पुलिस ने उनसे शिकायत करने और गलती सुधारने की बात कही है। लेकिन इस सब से बाइक मालिक को परेशानी हुई है। पीड़ित ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर की फोटो खींचकर चालान कर दिया। इसमें 5000 रुपये का जुर्माना लगया गया है। एक ही नंबर प्लेट के दो वाहन सड़कों पर चल रहे हैं। यह कैसे संभव हो सकता है। गाजियाबाद के ग्राम कनावनी में नीरज कुमार रहते हैं। उनके पास ऑनलाइन बाइक का चालान पहुंचा है। नीरज का कहना है कि चालान की कॉपी में ट्रैक्टर की फोटो लगी हुई है। फिलहाल इस चालान को ठीक कराने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है। नीरज का कहना है कि उसे इस तरह के चालान से कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके पहले भी कट चुके हैं चालान
बता दें इससे पहले भी मोदीनगर में इस तरह का मामला प्रकाश में आया था। उस समय स्विफ्ट कार का 500 रुपये का चालान काटा गया था। लेकिन चालान पर फोटो किसी मोटरसाइकिल की लगी थी। हालांकि बाद में इस गलती को ठीक कर दिया गया था। हरियाणा में 2 साल से घर खड़ी बाइक का गाजियाबाद में 14 बार चालान किए जाने का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि कोई गलत नंबर प्लेट लगाकर गाजियाबाद में घूम रहा था।