Get App

Traffic Challan: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान कटेगा या नहीं, ट्रैफिक पुलिस से जानें पूरा सच

Traffic Challan on Sleepers: चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर कई तरह की खबरें आती हैं। इसमें दावा किया जाता है कि अगर चप्पल बनकर वाहन चलाए तो मोटा चालान कट जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सच में चप्पल या सैंडल पहनकर वाहन चलाने से चालान हो जाएगा। आइये जानते हैं, इस मामले में ट्रैफिक पुलिस का क्या कहना है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:51 PM
Traffic Challan: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान कटेगा या नहीं, ट्रैफिक पुलिस से जानें पूरा सच
Traffic Challan on Sleepers: चप्पल पहनकर कार चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार कोई चालान काटने का प्रावधान नहीं है।

सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप नियमों की धज्जियां उडाते हैं तो मोटा चालान के दौर से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे ही इन दिनों चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर कई तरह की खबरें आ रही हैं। इसमें दावा किया जाता है कि अगर चप्पल बनकर वाहन चलाए तो मोटा चालान कट जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सच है कि चप्पल या सैंडल पहनकर वाहन चलाने से चालान हो जाएगा। आज हम आपको इसका सच बताने जा रहे हैं।

अगर आप भी चप्पल पहनकर बाइक से सड़क पर निकल पड़ते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा कोशिश करें कि बाइक राइड करते हुए जूते पहनें। इसकी वजह ये है कि किसी दुर्घटना की स्थिति में ये आपके पैरों की सुरक्षा कर सकते हैं। आपको चोट कम लगेगी। चप्पल पहनने पर ज्यादा चोट लगने के आसार रहते हैं, साथ ही गियर शिफ्टिंग में भी दिक्कत हो सकती है।

क्या कट सकता है चालान, ट्रैफिक पुलिस ने बताया सच

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के ट्रैफिक के पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police - DSP) चंद्रकेश सिंह का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक या कार न चलाने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है। लिहाजा चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है। अब यह यह तो साफ हो गया है कि चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं कटता है। लेकिन फिर भी आपको ऐसा करने से परहेज करना चाहिए। जूते पहनकर गाड़ी चलाने की अधिक कोशिश करनी चाहिए। इससे सुरक्षा बढ़ जाती है। इसके साथ ही गाड़ी चलाना भी आसान हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें