सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप नियमों की धज्जियां उडाते हैं तो मोटा चालान के दौर से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे ही इन दिनों चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर कई तरह की खबरें आ रही हैं। इसमें दावा किया जाता है कि अगर चप्पल बनकर वाहन चलाए तो मोटा चालान कट जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सच है कि चप्पल या सैंडल पहनकर वाहन चलाने से चालान हो जाएगा। आज हम आपको इसका सच बताने जा रहे हैं।