Traffic Challan: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में 17 लाख से ज्यादा पेंडिंग ट्रैफिक चालान माफ करने का फैसला किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2018 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच जो चालान जारी किए गए थे। उन्हें ट्रैफिक विभाग की ओर से रद्द कर दिया जाएगा। यानी 3 साल के चालान माफ कर दिए जाएंगे। बता दें कि इन साल की इस अवधि के दौरान यातायात उल्लंघन के लिए करीब 17,89,463 चालान जारी किए गए थे। इससे पहले भी सरकार 30,000 चालान को माफ कर वेबसाइट से हटा चुकी है। ये दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच के थे।
चालान माफ होने से बड़ी संख्या में गाड़ी मालिकों को राहत मिलेगी। जिसमें टैक्सी ड्राइवर्स और कम्यूटर्स से लेकर, डेली वर्कर्स भी शामिल हैं। अगर माफ किए चालान के समय के बीच का आपका चालान भी पेंडिंग है। तब आपको इसे भरने की जरुरत नहीं है। इसकी वजह ये है कि इसे वेबसाइट से जल्द ही हटा लिया जाएगा।
पहले ही भर दिया जुर्माना, तो अब क्या करें?
अब अगर आप ट्रैफिक चालान जमा कर चुके हैं तो ऐसी स्थिति में अब कुछ नहीं किया जा सकता है। इस अवधि के बीच कटे चालान को तकरीबन 7 लाख लोग जमा कर चुके हैं। अब इनके पास वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। यानी अगर आप जुर्माना भर चुके हैं तो आपको पैसे मिलना मुश्किल है। आप वित्तीय फायदे से चूक गए हैं। अगर आपने अब तक जमा नहीं किया है तो न करें। जल्द ही इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि चालान का पूरा रिकॉर्ड NIC की तरफ से वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है। ऐसे में जिला स्तर से पुलिस ने चालान राशि जीरो करने का काम भी शुरू कर दिया है।
पहली बार माफ नहीं हुए चालान
ये पहली बार नहीं है जब सरकार की तरफ से पेंडिंग चालान को माफ किया जाएगा। इससे पहले भी सरकार 30,000 चालान को माफ कर वेबसाइट से हटा चुकी है। यह दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच के थे। हालांकि अब जिन चालान को माफ किया जा रहा है। उनकी संख्या काफी ज्यादा है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस को भी काफी राहत मिलेगी। जिनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी है।