Traffic Challan: कार या बाइक का कौन काट सकता है चालान? यहां जानिए अपने अधिकार

Traffic Challan: अगर आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर चालान कट सकता है। कई बार जल्दबाजी के चक्कर में हमसे कोई ट्रैफिक रूल टूट जाता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान काट देते हैं। लेकिन यहां कुछ बातें बताई गई हैं। जिन्हे जानकर आप अपने साथ गलत होने से रोक सकते हैं

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: अगर आपको चालान काट रहे पुलिसकर्मी पर शक है तो ऐसे में आप विनम्रता से उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाने के लिए भी कह सकते हैं।

Traffic Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय कई चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। कोई अगर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। आप वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसके लिए पुलिस बल तैनात किए जाते हैं। आजकल तो सड़कों पर कैमरे लगा दिए गए हैं, जो थोड़ी सी गलती होने पर आपका पलक झपकते ही चालान काट देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके वाहन का कौन चालान कर सकते हैं?

अगर आपको कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकते हैं तो सबसे पहले वह आपसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करते हैं। इसलिए लाइसेंस हमेशा रखें। वैसे तो डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजनल कॉपी रखना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा Digilocker या mParivahan app में भी अपने डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं। अगर आप मोबाइल में सेव दस्तावेजों के फोटो दिखाते हैं, तो वे अमान्य हैं।

कौन काट सकते हैं चालान?


दरअसल कोई भी कॉन्स्टेबल रैंक का सिपाही आपका चालान नहीं काट सकता है। आपकी कार या बाइक को सिपाही रोक सकता है। लेकिन उसे चालान करने का अधिकार नहीं है। कोई हेड कॉन्स्टेबल या फिर उससे ऊंची रैंक का ही पुलिस अधिकारी आपका चालान कर सकता है। हेड कॉन्स्टेबल सिर्फ 100 रुपये का चालान कर सकता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही आपका चालान कर सकता है। नॉर्मल पुलिस आपकी गाड़ी का चालान नहीं करती है। नियमों के मुताबिक, पुलिस आपकी गाड़ी का चालान नहीं कर सकती है। इसका अधिकार ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास ही होता है।

Traffic Challan: 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान होंगे माफ, जानिए जिन लोगों ने जमा कर दिया जुर्माना, अब वो क्या करें

जानिए अपने अधिकार

1 - अगर आपको पुलिसकर्मी पर शक हो रहा है, तो आप उन्हें आईडी कार्ड दिखाने को कह सकते हैं।

2 - सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही आपकी गाड़ी का चालान कर सकती है।

3 - गलती नहीं है, तो बिना डरे गाड़ी के कागज दिखा दें।

4 - चालान करने वाले अधिकारी के पास ट्रैफिक चालान बुक या फिर ई-ट्रैफिक चालान मशीन होनी चाहिए।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Oct 31, 2023 5:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।