Traffic Rules: अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर निकले हैं, तो ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हालांकि हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं। जिन्हें अभी तक ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्माने की रकम के बारे में नहीं पता है। देश भर में जब से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती हुई है। तब से लेकर अब तक देश के कई लोग यातायात नियमों को मानने लगे हैं। अगर आप अभी तक ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को नहीं मानते हैं। ऐसे में आपकी यह हरकत जेब खाली करवा सकती है। आज हम आपको कुछ नए नियम बता रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
कार को चलते हुए छोड़ जाना
अगर आपको लगता है कि कार को किसी जगह पर चलती छोड़ देने से आपको कोई कुछ नहीं कहेगा तो आप गलतफहमी में हैं। इस मामले में अगर मुंबई ट्रैफिक पुलिस किसी गाड़ी को बेवजह चलती हुई देखती है तो उस पर जुर्माना लगा सकती है। हालांकि ये नियम तब लागू होता है। जब आपकी कार ट्रैफिक सिग्नल पर काफी देर से खड़ी है या पार्किंग में ऑन खड़ी है। इस नियम के चलते ग्राहकों का ही फायदा है क्योंकि बेवजह गाड़ी ऑन रखने से फ्यूल की बर्बादी होती है। इसके अलावा इससे प्रदूषण भी बढ़ता है। इसलिए जब भी गाड़ी चल ना रही हो तो उसे बंद कर देना चाहिए।
कार में बैठकर टीवी नहीं देख सकते
अगर आप लंबे ट्रैफिक जाम के दौरान अपनी कार में मूवी देखना पसंद करते हैं तो यह ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। आप अपनी गाड़ी में टीवी नहीं लगा सकते हैं। इस बात में किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है कि गाड़ी में ऑनबोर्ड टीवी होने के चलते ड्राइवर का ध्यान भंग हो सकता है। आजकल, कई इंफोटेनमेंट सिस्टम टीवी के साथ आते हैं। चूंकि ये सिस्टम कार के ईसीयू से जुड़े हैं। लिहाजा ये केवल गाड़ी पार्क होने पर ही वीडियो चला सकते हैं। हालांकि ये एक अहम नियम है, लेकिन ये सिर्फ मुंबई की कारों पर लागू होता है।
आपको मालूम होना चाहिए कि कभी-कभी गाड़ी उधार लेने पर जेल जाने की नौबत आ सकती है। हालांकि यह नियम सिर्फ चेन्नई में लागू है। दरअसल यहां पर कई लोग चारी की गाड़ी ले जाते हुए पकड़े गए। जब उनसे पूछताछ की गई तो कहा कि दोस्त या रिश्तेदार से गाड़ी मांगी है। लिहाजा गाड़ी ले जाने पर मालिक को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर मालिक ने कह दिया कि उनकी जानकारी में नहीं है तो गाड़ी ले जाने वाले के ऊपर चोरी का केस बनेगा और जेल की हवा खानी पड़ सकती है।