Credit Cards

Traffic Rules: बाइक-स्कूटर चलाते समय इन लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने बताई ये वजह

Traffic Challan: बाइक या स्कूटर चलाते समय दोपहिया वाहनों में हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। पीछे बैठे हुए लोगों को भी हेलमेट पहनने का नियम है। यहां तक कि 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें हेलमेट पहनने की छूट दी गई है। आखिर क्यों छूट मिली है, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

अपडेटेड Aug 27, 2024 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: कई राज्यों में बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना लगता है।

बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है। यह नियम तो है ही, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी है। टू-व्हीलर चलाते समय अगर कोई हादसे का शिकार हो जाता है तो हेलमेट लगे रहने पर सिर पर गंभीर चोट से बच सकते हैं। हेलमेट सिर को सुरक्षित रखकर किसी की जिंदगी बचा सकता है। इन सबके साथ जो एक बात सबसे जरूरी है, वो ये है कि भारत में यातायात से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनका पालन रोड सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे ही एक समुदाय ऐसा है, जिसे हेलमेट पहनने की छूट मिली हुई है।

भारत में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकल या स्कूटर चलाने पर जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर राज्यों में बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। कुछ राज्यों में यह जुर्माना और भी ज्यादा हो सकता है। इससे पहले हेलमेट ना लगाने पर कम जुर्माना था।

सिख समुदाय को हेलमेट न पहनने पर मिली छूट


देश में एक वर्ग ऐसा भी है, जो हेलमेट लगाए या न लगाए। ट्रैफिक पुलिस इनका चालान नहीं काटती है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के ट्रैफिक के पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police - DSP) चंद्रकेश सिंह का कहना है कि हेलमेट पहनने के नियम में सिख समुदाय को छूट मिलती है, लेकिन यह छूट केवल तुरबान पहनने वाले सिखों के लिए है। यह नियम सिख समुदाय के धार्मिक अधिकारों का सम्मान करने के लिए बनाया गया है। दरअसल सिख समुदाय के सिर पर पगड़ी होती है। जिसकी वजह से इनके सिर पर हेलमेट फिट नहीं बैठता है। इसके साथ ही इनकी पगड़ी हादसे के वक्त हेलमेट का ही काम करती है। सिर में गंभीर चोट लगने से बचाती है। इनके अलावा अगर किसी को ऐसी मेडिकल कंडीशन है। जिसके कारण वो सिर पर हेलमेट नहीं पहन सकता है। मेडिकल सार्टिफिकेट दिखाने पर वो चालान से बच सकता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

आप अगर इन दिनों अपने लिए नया हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो हेलमेट की सही क्वॉलिटी का ध्यान रखें। एक अच्छा हेलमेट आपके सिर को सुरक्षित रखेगा। साथ ही हेलमेट को सही तरीके से पहनना बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हेलमेट सिर पर फिट बैठता हो और कानों को ढकता हो। सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। हेलमेट पहनना सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Traffic Challan: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान कटेगा या नहीं, ट्रैफिक पुलिस से जानें पूरा सच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।