Get App

Train Cancelled: 3 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से ये ट्रेन की गई कैंसिल, प्रयागराज और बरेली की ट्रेनें भी शामिल

Train Cancelled 3 July: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 3 जुलाई को असुविधा हो सकती है।रेलवे ने कुछ खास रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों को फिर एक बार कैंसिल कर दिया है। कई शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 8:15 AM
Train Cancelled: 3 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से ये ट्रेन की गई कैंसिल, प्रयागराज और बरेली की ट्रेनें भी शामिल
ट्रेन नंबर 07889/07890 Repalle-मरकापुर रोड के बीच चलने वाली 9 जुलाई तक गुंटूर से मरकापुर के बीच नहीं चलेगी।

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने जून में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्युल जरूर जान लें। भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से भी कई रूटों पर ट्रेनें कैंसिल की हैं। इनमें प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसी जरूरी लोकेशंस सो होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा इन जरूरी लोकेशन की ओर जाने वाली  ट्रेनों की सेवाएं भी रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

3 July से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 04319/04320 लखनऊ-शहाजहांनपुर जेसीओ 4 जुलाई तक
  • ट्रेन नंबर 04305/04306 बालमु-शहजहांनपुर 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक
  • ट्रेन नंबर 14235/14236 वाराणसी-बरेली 3 जुलाई तक
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें