Credit Cards

Train Cancelled: 6 जून को ये ट्रेनें कर दी गईं कैंसिल, इन रूटों पर ट्रेनों के आवागमन में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

Train Cancelled 6 June : जून महीने में भारतीय रेलवे द्वारा कई रूटों की ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से भारतीय रेलवे और भी ज्यादा सजग हो गया है।अगर आप भी भारतीय रेलवे से ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हैं तो NTES पर आपको ट्रेन का प्लेफॉर्म, ट्रेन का स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग से जुड़ी सारी अपडेटेड जानकारी मिल जाएगी।

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन नंबर 08277 टिटलागढ़ से रायपुर की ओर रवाना की जाने वाली ट्रेन को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।

Train Cancel 6 June: भारतीय रेलवे ट्रेनों के रूट और समय में अकसर बदलाव करता रहता है। विकास और मरम्मत के अलावा दुर्घटना भी एक अहम कारण है। हाल ही में बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया। 6 जून को देखिए किन रूटों पर हो सकती है आपको असुविधा। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

रेलवे ने 6 जून के बाद से इन रूटों की ट्रेनों को किया कैंसिल और कुछ के किए रूट डायवर्ट

  • ट्रेन नंबर 05133/05134 ARJ-JNU-ARJ 19 जून तक कैंसिल की गई है
  • ट्रेन नंबर 05137/05138 MAU-PRRB-MAU भी 19 जून तक रद्द कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 05437/05438 GCT-PYGS-GCT 5 जून को कैंसिल कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ 7 से 9  जून तक कैंसिल रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 08277 टिटलागढ़ से रायपुर की ओर रवाना की जाने वाली ट्रेन को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 08171/08172 झारसुगडा-संबलपुर-झारसुगुडा MEMU को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 17331 मिराज - SSS हुब्बाली डेली एक्सप्रेस को 5 जून से लेकर 11 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 17334 कैसल रॉक - मिराज डेली एक्सप्रेस को 4 जून से लेकर 10 जून तक कैंसिल किया गया है।

15 जून तक ये EMU ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-


  • हावड़ा से चलने वाली - 37611, 37815, 37343, 36071,37011, 36825
  • पंडुआह से रवाना होने वाली - 37614
  • बर्धमान से चलने वाली - 37834, 37840
  • तार्केश्वर से रवाना होने वाली - 37354
  • गुरप से चलने वाली - 36072
  • श्रीरामपुर से चलने वाली - 37012

डायवर्ट की गई ट्रेनें -

ट्रेन नंबर 09065 सूरत से छपरा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का रूट 12 जून तक डायवर्ट कर दिया है। ये ट्रेन जौनपुर वाया शाहगंज-मऊ और फेफना होकर जाएगी।

ट्रेन नंबर 09525 ओखा नाहरलागुन स्पेशल 13 जून तक वाराणसी- पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पाटलिपुत्र-सोनपुर से होकर जाएगी।

ओडिशा रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए नहीं देना होगा डॉक्यूमेंट, 2 टोल फ्री नंबर जारी

ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -

अगर आपको भी अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 06, 2023 8:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।