Train Cancel 6 June: भारतीय रेलवे ट्रेनों के रूट और समय में अकसर बदलाव करता रहता है। विकास और मरम्मत के अलावा दुर्घटना भी एक अहम कारण है। हाल ही में बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया। 6 जून को देखिए किन रूटों पर हो सकती है आपको असुविधा। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -
रेलवे ने 6 जून के बाद से इन रूटों की ट्रेनों को किया कैंसिल और कुछ के किए रूट डायवर्ट
15 जून तक ये EMU ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-
ट्रेन नंबर 09065 सूरत से छपरा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का रूट 12 जून तक डायवर्ट कर दिया है। ये ट्रेन जौनपुर वाया शाहगंज-मऊ और फेफना होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 09525 ओखा नाहरलागुन स्पेशल 13 जून तक वाराणसी- पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पाटलिपुत्र-सोनपुर से होकर जाएगी।
ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -
अगर आपको भी अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।