दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) को खरीदा है। उनकी सोशल मीडिया कंपनी सुर्खियों में छाई है। एलॉन मस्क के कड़क आदेशों से इन दिनों ट्विटर के कर्मचारी खौफ के साए में जी रहे हैं। ओवरटाइम, छंटनी (Twitter layoff) जैसे शब्द कर्मचारियों के कानों में गूंज रहे हैं। ट्विटर के कर्मचारी एलॉन मस्क की दी गई डेडलाइन पर काम पूरा करने में जुटे हुए हैं। जिससे उन्हें ओवरटाइम भी काम करना पड़ रहा है। इस बीच ट्विटर की एक कर्मचारी ने अपने बॉस की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनकी बॉस रात में फर्श पर सोते हुए नजर आ रही है।
ट्विटर स्पेस की प्रोडक्ट मैनेजर इवान जोन्स (Evan Jones) ने ऑफिस की पर्श पर सो रहे अपने बॉस एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर Esther Crawford को स्लीपिंग बैग में सोते हुए दिखाया गया है। इवान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि जब आपको अपने बॉस से कुछ उम्मीद होती है तो..... क्रॉफर्ड ने फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि जब आपकी टीम डेडलाइन को पूरा करने के लिए 24 घंटे लगी होती है तो आपको उनका साथ देना होता है....
हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि फोटो कब ली गई थी और कहां ली गई थी। जोन्स के बायो में लिखा है कि न्यूयॉर्क में है। वहीं क्रॉफर्ड का कहना है कि वो लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में है। बता दें कि बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के कर्मचारी ओवरटाइम काम कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि उन्हें एलॉन मस्क के ओर से दी गई डेडलाइन के भीतर काम पूरा करना है।
मस्क ने अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए सख्त हिदायत दी है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर के कुछ इंजीनियरों को वीकेंड पर काम करने के साथ-साथ कोडिंग प्रोजेक्ट पर भी काम करने के लिए कहा गया है। फिलहाल कर्मचारियों से हफ्ते के सातों दिन 12-12 घंटे की शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। यानी हफ्ते के 84 घंटे काम करना होगा।