अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के "नए CEO" का परिचय दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि उनका पालतू फ्लोकी (Floki), उनका शीबा इनु कुत्ता (Shiba Inu dog) है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पूर्व CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) पर कटाक्ष करते हुए, मस्क ने कहा कि "नया CEO" "उन दूसरे लोगों की तुलना में काफी बेहतर" है। मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर की डील के साथ ट्विटर को खरीद लिया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी नीति प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया था।
अरबपति कारोबारी ने लगातार कई ट्वीट में ट्विटर हेडक्वार्टर में टेबल पर बैठे फ्लोकी की तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटो में फ्लोकी एग्जीक्यूटिव पोशाक में नजर आया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं। एक दूसरे ट्वीट में, एलॉन मस्क ने फ्लोकी के बारे में कहा, "और उसका अपना एक स्टाइल भी है।"
ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के तुरंत बाद, एलॉन मस्क ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उनके इस कदम से निवेशक अलग हो गए और कर्मचारी भी काफी नाराज हो गए।
दिसंबर में, मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें "इस काम के लिए कोई मूर्ख" मिलेगा, वैसे ही वह ट्विटर के CEO के पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल उन्होंने अपने ट्विटर पोल के नतीजों का जवाब देते वक्त ये बात कही थी। इस पोल में उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO के पद से हट जाना चाहिए? उन्होंने वादा किया था, "मैं इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा।"
इससे पहले CNBC ने पहले बताया था कि टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के प्रमुख सक्रिय रूप से कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद पर काम करने के लिए किसी की तलाश कर रहे हैं।
अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, 51 साल के मस्क ने कहा था कि वह आखिरकार एक नए CEO की तलाश करेंगे। उन्होंने एक अदालत से कहा, "मैं ट्विटर पर अपना समय कम करने और समय के साथ ट्विटर चलाने के लिए किसी और को खोजने की उम्मीद करता हूं।"