Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शराबी पति का खौफनाक वारदात सामने आई है। दरअसल पति के रोज-रोज शराब पीने से पत्नी काफी परेशान रहती थी। पति की इस आदत से परेशान हो कर पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शराबी पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गर्दन पड़कर सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी नाक काट दी। घायल पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत पर बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये पूरा मामला थाना सुभाष नगर इलाके के पटेल बिहार की है।
7 साल पहले ही हुई थी महिला की शादी
पीड़िता महिला की शादी 7 साल पहले ही पड़ोस में रहने वाले पप्पू से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक तो दोनों में सब कुछ सही चला। पप्पू अपनी पत्नी से प्यार भी करता था लेकिन कुछ ही दिनों में चीजें खराब होने लगी। पिछले कुछ महीनों से महिला के पति को शराब पीने की आदत लग गई थी। जिससे घर में काफी लड़ाई शुरू हो गई थी। जानकारी के मुताबिक पप्पू रोजाना शराब पी कर घर आने लगा था। जब पीड़िता अपने पति को समझाने की कोशिश करती तो वह गुस्से में आकर महिला पर कई बार हमला भी कर चुका है।
पति को है शराब और जुआ खेलने की आदत
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के पटेल बिहार कालोनी निवासी सोनी का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति रोज- मार पीट करता था। उन्होंने कहा कि पति के ऊपर शराब की वजह से ही काफी कर्ज भी हो गई थी। सोनी ने बताया कि रोज की तरह उसका पति जब शराब पीकर आया तो उसने कहा शराब मत पिया करो और सारा कर्ज पहले निपटा दो। जिस पर पप्पू ने पत्नी की हत्या करनी चाही। पहले उसके साथ मारपीट की फिर चाकू से नाक काट दी। इतना ही नहीं उसने गर्दन भी दबा दी। घर पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी इलाज चल रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक पप्पू को जुआ खेलने की भी आदत है जिस वजह से उसपर काफी कर्ज हो गया है।
सोनी ने आगे बताया कि उसकी शादी में करीब 3 लाख के सोने चांदी के आभूषण मिले थे। सारे आभूषण पति ने गिरवी रख दिए है। सोनी ने बताया कि शादी के बाद एक दिन भी उसके पति ने उसे खुश नहीं रखा। उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। सोनी के 3 बच्चे हैं। सबसे बड़ा बच्चा 4 साल का अविनाश, 3 साल का कार्तिक और 9 महीने की वैष्णवी है।