UP News: हाथरस में भाई-बहन ने आपस में कर ली शादी, पैसे के लिए पवित्र रिश्ते को किया तार-तार!

UP News: सामूहिक विवाह योजना के तहत पैसे पाने के लिए यूपी के हाथरस में भाई-बहन ने ही आपस में शादी कर ली। इससे पहले शादीशुदा जोड़ों ने भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी से दोबारा शादी कर ली। स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, एक नगर निगम कर्मचारी ने इन फर्जी शादियों की व्यवस्था की

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पैसे के लिए भाई-बहन ने आपस में शादी कर ली

Hathras Marriage Viral News: उत्तर प्रदेश से पैसे के लिए खून के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यूपी के हाथरस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई-बहन ने कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों ने पैसों के लिए एक सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूसरे से शादी रचाई। इसके अलावा कई अन्य विवाहित जोड़ों ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के नवविवाहित जोड़ों के लिए सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी कर दोबारा से शादी कर ली। स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद स्थानीय एसडीएम ने कार्रवाई की और जांच के आदेश दिए।

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सामूहिक विवाह समारोह में भाई-बहन के शादी रचाने का ये मामला चर्चा में आ गया। शुरुआती जांच-पड़ताल में सामने आया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले पैसे के लिए शख्स ने अपनी बहन से ही शादी कर ली। बाद में जब स्थानीय लोगों को शख्स की इस करतूत का पता चला, तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी के बाद SDMने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?


यह फर्जीवाड़ा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया था। इस योजना के तहत दुल्हन के बैंक अकाउंट में 35,000 रुपये, कपल्स के लिए 10,000 रुपये की आवश्यक वस्तुएं और शादी में 6,000 रुपये खर्च करने का वादा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदराराऊ में रहने वाले दो विवाहित जोड़ों ने इस योजना के तहत दोबारा शादी कर ली। इसके अलावा, एक भाई-बहन के आपस में विवाह करने का मामला भी सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को एसडीएम के समक्ष उठाया, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए।

ये भी पढ़ें- Ratan Tata Hospitalised: रतन टाटा के ICU में भर्ती होने की अफवाह, Tata Sons के पूर्व चेयरमैन का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सामुदायिक विवाह योजना के तहत पैसे हड़पने के लिए नगर निगम के एक कर्मचारी ने ये फर्जी शादियां करवाईं। एसडीएम वेद सिंह चौहान ने न्यूज 18 से बातचीत में उचित जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। हाथरस में 15 दिसंबर 2023 को सामूहिक शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें 217 जोड़ों का विवाह कराया गया था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 07, 2024 1:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।