Uric Acid: आज की भागदौड़ की दुनिया में सेहत का खयाल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में यूरिक एसिड एक आम समस्या बन चुकी है। इसमें हड्डियों के जोड़ों में दर्द होता है। अगर आप भी इस बीमारी से परेशान हैं तो जानिए कि दूध पीने से यूरिक एसिड का दर्द कम होता है या बढ़ता है। दरअसल हमारे शरीर में कई तरह के पोषक तत्व और एसिड बनता है। इनमें से एक यूरिक एसिड है। यूरिक एसिड वैसे तो हर शख्स के शरीर में बनता है लेकिन उसका शरीर से बाहर ना निकल पाना दर्द बढ़ाता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर वो जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता हैं और जोड़ों में दर्द का कारण बनता हैं।