Uttarakhand Rains: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag Landslide) जिले में केदारनाथ यात्रा रूट (landslide on Kedarnath yatra route) पर गौरीकुंड के पास भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग लापता हो गए हैं। इस हादसे में करीब आधा दर्जन दुकानें नष्ट हो गई हैं। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर करन सिंह के मुताबिक सर्च के दौरान तीन शव दिखे, जिनमें से दो बरामद कर लिए गए हैं। रुद्रप्रयाग प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दस्ते की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं।