Get App

Indian Railways: 26 सितंबर तक रेलवे का बड़ा बदलाव, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें होंगी डायवर्ट

Indian Railways: रेलवे सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में ऐसा काम शुरू होने जा रहा है, जिसका सीधा असर दर्जनों ट्रेनों पर पड़ेगा। कई ट्रेनें जहां पूरी तरह रद्द कर दी जाएंगी, वहीं कुछ का रूट बदल जाएगा। जानें आपकी ट्रेन पर इसका असर होगा या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 2:34 PM
Indian Railways: 26 सितंबर तक रेलवे का बड़ा बदलाव, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें होंगी डायवर्ट
Indian Railways: मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 ट्रेनों में से 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की बेहतर आवाजाही के लिए नया काम करने जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगंज के बीच चार किलोमीटर में तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी और गोरखपुर से नहका जंगल के बीच पांच किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण होगा। इस काम को पूरा करने के लिए 22 से 26 सितंबर 2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) काम होगा। इस दौरान कई ट्रेनों के समय और रूट बदल जाएंगे। कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी, कुछ का रूट बदला जाएगा और कुछ ट्रेनों की शुरुआत या अंत अलग स्टेशन से होगा। वंदे भारत, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस और सप्तक्रांति जैसी बड़ी ट्रेनें भी इसमें प्रभावित होंगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके। यह परियोजना आने वाले समय में रेल नेटवर्क को और बेहतर बनाएगी।

प्रभावित ट्रेनें और रद्दीकरण

मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 ट्रेनों में से 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें वंदे भारत और अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, 26 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और चार ट्रेनों का आंशिक समापन या प्रारंभ किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें