पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की बेहतर आवाजाही के लिए नया काम करने जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगंज के बीच चार किलोमीटर में तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी और गोरखपुर से नहका जंगल के बीच पांच किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण होगा। इस काम को पूरा करने के लिए 22 से 26 सितंबर 2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) काम होगा। इस दौरान कई ट्रेनों के समय और रूट बदल जाएंगे। कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी, कुछ का रूट बदला जाएगा और कुछ ट्रेनों की शुरुआत या अंत अलग स्टेशन से होगा। वंदे भारत, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस और सप्तक्रांति जैसी बड़ी ट्रेनें भी इसमें प्रभावित होंगी।