BSE 500 Stocks: कमजोर अर्निंग,महंगे वैल्यूएशन और विदेशी निवेशकों की बकवाली से ब्रॉडर मार्केट पर दबाव बना है। इसके चलते घरेलू इक्विटी बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले साल BSE 500 इंडेक्स के लगभग 75 फीसदी शेयरों ने सपाट या निगेटिव रिटर्न दिया है। इस इंडेक्स में शामिल 500 में से लगभग 370 शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। 50 शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली है।