Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के साथ पहली बिना इंजन की ट्रेन है। इस ट्रेन में कई ऐसे सुरक्षा उपकरण हैं जो इसे बेहद खास बना रहे हैं। वंदे भारत सामान्य ट्रेनों में से एकदम से अलग है। बहुत से लोगों के मन में ये भी सवाल उठा रहा है कि क्या इस ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की तरह चैन पुलिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है या नहीं। अगर आप भी इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इसके लिए हम आपकी जरूर मदद करेंगे।
दरअसल भारतीय रेलवे की ट्रेनों में आमतौर पर हर बोगी में चेन पुलिंग सिस्टम की सुविधा मुहैया कराई गई है। इमरजेंसी स्थिति में कोई भी यात्री किसी भी बोगी से ट्रेन को रोक सकते हैं। ऐसे में आपको बता रहे हैं कि वंदे भारत ट्रेन को इमरजेंसी की स्थिति में यात्री आखिर कैसे रोक सकते हैं।
वंदे भारत ट्रेन में नहीं है चेन पुलिंग सिस्टम
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग की सविधा नहीं मुहैया कराई गई है। इसकी जगह एडवांस सविधा दी गई है। वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग के बजाय अलार्म बजाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। हालांकि, अलार्म तभी बजाना चाहिए। जब इसकी बहुत ज्यादा जरूरत । जैसे ही कोई यात्री अलार्म को बजाएंगे। उसका वीडियो और चेहरा सीधे लोको पायलट के पास पहुंच जाएगा। साथ ही ऑडियो के जरिये लोको पायलट और यात्री एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। इसके बाद दोनों लोग सीधे बातचीत कर सकते हैं। लोको पायलट यात्री से अलार्म बजाने की वजह पूछेगा, जो सही साबित हुई तो उसे मदद दी जाएगी। अगर किसी ने बिना वजह अलार्म बजाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिना वजह चेन पुलिंग करने पर कभी नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
ट्रेन में बिना वजह चेन खींचना बहुत बड़ा अपराध माना जाता है। ट्रेन में चेन पुलिंग इमरजेंसी यूज (Emergency Use) के लिए होती है। लेकिन, बिना वजह के ट्रेन में चेन पुलिंग करना अपराध माना जाता है। ऐसा करने पर आर्थिक दंड के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके कारण आपको सरकारी नौकरी (Government Job) तक कभी न मिलने की सजा भी हो सकती है। कोई भी व्यक्ति बिना वजह चेन पुलिंग करता पकड़ा जाता है तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा या 1 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
ट्रेन में कब कर सकते हैं चेन पुलिंग
1 - ट्रेन में आग लगने की स्थिति में
2 - कोई बुजुर्ग या विकलांग (Disabled Person) व्यक्ति ट्रेन पर न चढ़ पाने की स्थिति में
3 - छोटे बच्चे के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर छूट जाने की स्थिति में
4 - किसी यात्री की तबीयत खराब होने की स्थिति में
5 - डकैती या चोरी होने की स्थिति में