Get App

Video: ट्रेन में बंद बोरे से आई आवाजें, खोलने पर मिला तड़पता हुआ कुत्ता, सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा

कोलकाता के पास बारासात में एक कुत्ते को जूट के बोरे में बंद कर ट्रेन में छोड़ने की अमानवीय घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। ‘Street Dogs of Bombay’ ने इसे शेयर कर इंसानियत पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं और यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की

अपडेटेड Feb 27, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
Video: कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता

कोलकाता के पास बारासात में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक मासूम कुत्ते को जूट के बोरे में बंद कर ट्रेन में छोड़ दिया गया। यह भयावह मामला तब उजागर हुआ जब एक यात्री ने बोरे में हलचल और दर्द भरी आवाजें सुनीं। जब उसने बोरा खोला, तो अंदर एक डरा-सहमा और सांस लेने में संघर्ष कर रहा कुत्ता मिला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं। ‘Street Dogs of Bombay’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो ने इंसानियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोग इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानवरों के साथ हो रही ऐसी अमानवीय घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या हम सच में एक संवेदनहीन समाज की ओर बढ़ रहे हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Street Dogs of Bombay’ पर पोस्ट किए जाने के बाद तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "इंसान कितना क्रूर हो गया है? ऐसी अकल्पनीय क्रूरता को देखकर वे कैसे हंस सकते हैं?" इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कार्यकर्ता ने जताई चिंता

'स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे' के एक कार्यकर्ता ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा,

"मैं ये सोचकर कांप उठता हूं - क्या इसे कूड़े की तरह फेंक दिया जाना था? इंसानों के हाथों जानवरों पर हो रही क्रूरता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हर दिन, हम यातना और उपेक्षा की भयानक कहानियां सुनते हैं, लेकिन समाज इसे नजरअंदाज कर देता है। ऐसे लोग जो इस पर हंसते हैं, वे अपनी मानवता कहां खो चुके हैं?"ये सिर्फ जानवरों के खिलाफ अपराध नहीं है, बल्कि मानवता पर कलंक है। हमें अपनी आवाज उठानी होगी, कार्रवाई की मांग करनी होगी और बेजुबान प्राणियों की रक्षा करनी होगी।"

लोगों की प्रतिक्रियाएं और नाराजगी

वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस क्रूरता पर दुख और गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने उस व्यक्ति की सराहना की, जिसने कुत्ते को बचाया। ये घटना इस बात की पुष्टि करती है कि जानवरों के प्रति संवेदनशीलता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

Video: इंग्लिश का पेपर देने गई थी छात्रा, रास्ते में मिला प्रेमी तो एक मिनट में कर ली शादी, वीडियो खूब हो रहा वायरल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2025 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।