लोन से सामान खरीदाना आसान होता है, लेकिन उसकी किश्त भी चुकाना बड़ी टेढ़ी खीर है। बहुत से लोग लोन पर हर काम कर लेते हैं। बाद में किश्त नहीं बर पाते तो सामान भी जब्त हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आया है। यहां एक महिला ने लोन पर ट्रैक्टर खरीदा। फिर इसकी किश्त कभी नहीं चुकाई। ऐसे में बैंक अधिकारी ट्रैक्टर जब्त करने महिला के घर पहुंच गए। बैंक अधिकारियों को देखते ही महिला ने ऐसा कारनामा किया, जिसे बैंक अधिकारियों ने भी कभी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अब महिला का यह कारनामा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। जहां लोग लोन चुकाने की जगह फाइनेंसर को ही धमकी देते नजर आ रहे हैं। धमकी देने का ये तरीका भी काफी फ़िल्मी है। लोगों के अंदर बैंक वालों को देखते ही देवी समा जाती है। इसके बाद वो उन्हें श्राप देने लगते हैं और कई तरह की धमकी देकर भगाने की कोशिश में जुट जाते हैं।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
बैंक से लोन के बाद महिला ने कभी भी किश्त नहीं चुकाई। ऐसे में बैंक अधिकारी ट्रैक्टर जब्त करने के लिए पहुंच गए। महिला ने बैंक अधिकारियों को देखते ही देवी बनकर धमकी देने लगी। महिला धमकी भरे लहजे में अधिकारियों का कहा कि अगर वो ट्रैक्टर ले गए तो उनके ऊपर प्रकोप आएगा। कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दें कि भारत में फाइनेंस की सुविधा से लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, लेकिन कई बार लोन चुकाने में समस्याएं आती हैं। लोग लोन लेने के बाद उसे चुकाने में आना-कानी करने लगते हैं। जिससे फाइनेंसर को परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में, फाइनेंसर लोन से खरीदी गई चीज को जब्त कर सकता है या कानूनी कार्रवाई कर सकता है।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई है। एक यूजर ने कहा कि महिला एक्टिंग कर रही है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि देवी मां, फाइनेंसर को पैसे दे दो, वो कभी आपके घर नहीं आएंगे।