Credit Cards

Viral Video: ‘रुपयों की नहीं, सिक्कों की गाड़ी,’ सड़क पर दौड़ती इस कार का वीडियो देख लोग हुए हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर 1 रुपये के सिक्कों से सजी अनोखी कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह राजस्थान की कार पूरी तरह से सिक्कों से ढकी हुई है और सड़क पर चलते ही लोगों का ध्यान खींच रही है। वीडियो को 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे बेहद क्रिएटिव बता रहे हैं

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: सड़क पर दौड़ी ‘सिक्कों वाली कार’

भारत में कार सिर्फ एक साधारण वाहन नहीं, बल्कि एक सपने और मेहनत का प्रतीक होती है। खासतौर पर मिडिल क्लास परिवारों के लिए, जहां लोग सालों तक बचत करके अपनी पसंदीदा कार खरीदते हैं। कार न सिर्फ सफर को आसान बनाती है, बल्कि यह स्टेटस और आराम का भी एक जरिया होती है। कुछ लोग अपनी कार को खास बनाने के लिए उसे मॉडिफाई कराते हैं, जिससे उसका लुक और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो सके। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी कार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने हर किसी को चौंका दिया।

इस कार को किसी महंगे पेंट या ग्राफिक्स से नहीं, बल्कि 1 रुपये के सिक्कों से कवर किया गया है। यह अनोखा डिज़ाइन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, और हर कोई इस गाड़ी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहा है।

एक रुपये के सिक्कों से ढकी अनोखी कार


आपने अब तक चमचमाती पेंट की गई कारें देखी होंगी, लेकिन क्या कभी किसी गाड़ी को सिक्कों से सजा हुआ देखा है? जी हां, इस अनोखी कार को पूरी तरह से 1 रुपये के सिक्कों से कवर किया गया है, जिससे यह बेहद आकर्षक और अनोखी लग रही है। कार की नंबर प्लेट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह राजस्थान की है।

सिक्कों से कार सजाने का कमाल का आइडिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार के हर हिस्से को बेहद करीने से सिक्कों से कवर किया गया है। खास बात यह है कि गाड़ी के शीशों और नंबर प्लेट पर कोई सिक्का नहीं लगाया गया, जिससे ड्राइविंग में कोई दिक्कत न हो। सड़क पर दौड़ती इस चमचमाती सिक्कों वाली कार को देखकर हर कोई चौंक जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं

इस अनोखी कार को देखकर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "वाह! यह तो सच में पैसे वाली कार है!"

दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे भी अपनी कार को ऐसे सजाने का मन कर रहा है!"

किसी ने इसे 'अनोखी कार', तो किसी ने 'रुपयों की बारिश वाली गाड़ी' नाम दे दिया।

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक  87 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। हर कोई इस कार के डिजाइनर के क्रिएटिव आइडिया की तारीफ कर रहा है।

क्या आप भी अपनी कार को ऐसे सजाना चाहेंगे?

कार को सिक्कों से सजाने का यह अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ इसे एक शानदार आर्ट का नमूना मान रहे हैं, तो कुछ इसे असाधारण क्रिएटिविटी बता रहे हैं। अगर आपको मौका मिले, तो क्या आप भी अपनी कार को इस तरह सजाना चाहेंगे।

 Viral Video : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का वीडियो वायरल, अब मामले पर DMRC ने लिया ये बड़ा एक्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।