भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसलिए इससे जुड़े नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। कई लोग ट्रेन में बिना टिकट के सवार हो जाते हैं। फिर इसके बाद सीट छोड़ने का नाम भी नहीं लेते हैं। इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी बिना टिकट थर्ड एसी में सो गया। इसके बाद टीटीई ने खूब खरी खोटी सुनाई और एसी कोच से भगा दिया।
दरअसल, ट्रेन के थर्ड एसी कोच में बेटिकट बर्थ पर आराम फरमा रहे पुलिस वाले को इस नियम का पता नहीं होता है। जिसके कारण जैसे ही टीटीई उसे थर्ड एसी कोच में बेटिकट लेटे हुए पकड़ता है, तो वह उसे अपनी वर्दी की पावर दिखाने लगता है। लेकिन फिर टीटीई भी दिखा देता है कि भारतीय रेलवे में ट्रेन के अंदर असली बॉस कौन होता है। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिसकर्मी थर्ड एसी कोच के लोअर बर्थ में आराम कर रहे हैं। तभी टीटीई पहुंच जाते हैं। फिर पुलिसकर्मी को जमकर खरी खोटी सुनाई। टीटीई ने कहा कि जनरल का टिकट नहीं है और AC में आकर सो रहे हो। TTE आगे बोलता है कि ‘घर का राज चल रहा है, कही भी जाओ, कुछ भी करो। जो खाली है, वो वर्दी वालों की सीट है। जब पुलिस वाला जूते पहनकर तैयार हो जाता है तो टीटीई उसे कहता है कि ‘खड़े हो, निकलो यहां से जनरल में दिखाई देना। स्लीपर में भी मत दिखना। उधर जाओ!’ करीब 29 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, पूरी बातचीत में पुलिस वाले की एक बार भी आवाज नहीं सुनाई देती है।
वीडियो में कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो को '@gharkekalesh' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.59 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- टीटीई भी कह रहा होगा कि पुलिस तू रेलवे की प्रॉपर्टी के बाहर है। दूसरे यूजर ने कहा कि इनका तो ट्रेन में भाईचारा हुआ करता था। तीसरे यूजर ने लिखा कि टीटीई के साथ एक आरपीएफ स्टाफ हमेशा होना चाहिए। चौथे यूजर ने कहा कि टीटीई एक पुलिसकर्मी को नियमों के बारे में बता रहा है।