Get App

Viral Video: AC कोच में बेटिकट बैठा था पुलिसकर्मी, TTE ने खदेड़ा,सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

Viral Video: वर्दी का रौब दिखाकर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस वालों पर शिकंजा कसना रेलवे ने शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी बिना टिकट के थर्ड एसी में आराम करने लगा। जब टीटीई ने देखा तो बता दिया कि चलती ट्रेन का असली बॉस कौन होता है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: पुलिसकर्मी बिना टिकट के ही एसी कोच में बैठकर सफर कर रहा था, जिस पर TTE ने उसे पकड़कर खूब सुनाया और जनरल बोगी में भगा दिया।

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसलिए इससे जुड़े नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। कई लोग ट्रेन में बिना टिकट के सवार हो जाते हैं। फिर इसके बाद सीट छोड़ने का नाम भी नहीं लेते हैं। इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी बिना टिकट थर्ड एसी में सो गया। इसके बाद टीटीई ने खूब खरी खोटी सुनाई और एसी कोच से भगा दिया।

दरअसल, ट्रेन के थर्ड एसी कोच में बेटिकट बर्थ पर आराम फरमा रहे पुलिस वाले को इस नियम का पता नहीं होता है। जिसके कारण जैसे ही टीटीई उसे थर्ड एसी कोच में बेटिकट लेटे हुए पकड़ता है, तो वह उसे अपनी वर्दी की पावर दिखाने लगता है। लेकिन फिर टीटीई भी दिखा देता है कि भारतीय रेलवे में ट्रेन के अंदर असली बॉस कौन होता है। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला


वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिसकर्मी थर्ड एसी कोच के लोअर बर्थ में आराम कर रहे हैं। तभी टीटीई पहुंच जाते हैं। फिर पुलिसकर्मी को जमकर खरी खोटी सुनाई। टीटीई ने कहा कि जनरल का टिकट नहीं है और AC में आकर सो रहे हो। TTE आगे बोलता है कि ‘घर का राज चल रहा है, कही भी जाओ, कुछ भी करो। जो खाली है, वो वर्दी वालों की सीट है। जब पुलिस वाला जूते पहनकर तैयार हो जाता है तो टीटीई उसे कहता है कि ‘खड़े हो, निकलो यहां से जनरल में दिखाई देना। स्लीपर में भी मत दिखना। उधर जाओ!’ करीब 29 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। लेकिन यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, पूरी बातचीत में पुलिस वाले की एक बार भी आवाज नहीं सुनाई देती है।

वीडियो में कमेंट्स की बौछार

इस वीडियो को '@gharkekalesh' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.59 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- टीटीई भी कह रहा होगा कि पुलिस तू रेलवे की प्रॉपर्टी के बाहर है। दूसरे यूजर ने कहा कि इनका तो ट्रेन में भाईचारा हुआ करता था। तीसरे यूजर ने लिखा कि टीटीई के साथ एक आरपीएफ स्टाफ हमेशा होना चाहिए। चौथे यूजर ने कहा कि टीटीई एक पुलिसकर्मी को नियमों के बारे में बता रहा है।

तेलंगाना सुरंग में फंसे मजदूरों के बचने के आसार बेहद कम, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुई सिलक्यारा टनल वाली टीम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2025 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।