राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हल्की ठंडक और ताजगी भरी हवाओं के बीच दिल्लीवासियों ने बीते कुछ दिनों का आनंद उठाया। हालांकि, ये सुहाना मौसम ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे गर्मी का एहसास फिर से होने लगेगा। 17-18 मार्च को दिल्ली में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।