Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और बिहार में ठंड बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक ठंड बनी रह सकती है। वहीं पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मौजूदा समय में कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। जिससे गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर के मैदानी इलाकों में उत्तरी पछुवा हवा चलने से धूप खिल सकती है। लेकिन इससे ठंड में राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं।